scorecardresearch
 

परफॉर्मेंस के दौरान खुल गई ब्रिटनी स्पीयर्स की ड्रेस

33 साल की हॉलीवुड पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने जोशीले म्यूजिक और बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा पॉपुलर रही हैं. हाल ही में लॉस वेगास में ब्रिटनी अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं.

Advertisement
X
ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स

33 साल की हॉलीवुड पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने जोशीले म्यूजिक और बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा पॉपुलर रही हैं. हाल ही में लॉस वेगास में ब्रिटनी अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. यह दूसरी बार हुआ है जब वार्डरोब मालफंक्शन के चलते ब्रिटनी सुर्खियों में आई हैं.

Advertisement

परफॉर्मेंस लगभग खत्म ही होने वाली थी कि स्टेज पर सबके सामने ही ब्रिटनी की ड्रेस की जिप खुल गई. ब्रिटनी के कपड़े खुलते देख उनके साथी कलाकर कपडों को ठीक करने के लिए तुरंत स्टेज पर दौड़े. लेकिन ब्रिटनी बिना हड़बड़ाए अपना परफॉर्मेंस पूरा करती रहीं और उन्होंने शो को बीच में नहीं रोका.

इससे पहले जब ब्रिटनी वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई थीं तब भी ब्रिटनी की ड्रेस पीछे से ही खुली थी.

Advertisement
Advertisement