scorecardresearch
 

अपने कॉन्सर्ट 'पीस ऑफ मी' के दौरान शर्मिंदगी से बाल-बाल बचीं ब्रिटनी स्पीयर्स

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स को उनकी बैकअप डांसर्स ने बड़ी शर्मिंदगी से बचा लिया. प्लेनेट हॉलीवुड में लास वेगास शो में ब्रिटनी के कॉन्सर्ट 'पीस ऑफ मी' के दौरान उनका वार्डरोब मालफंक्शन होते-होते बचा.

Advertisement
X
'पीस ऑफ मी' कॉन्सर्ट में ब्रिटनी स्पीयर्स
'पीस ऑफ मी' कॉन्सर्ट में ब्रिटनी स्पीयर्स

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स को उनकी बैकअप डांसर्स ने बड़ी शर्मिंदगी से बचा लिया. प्लेनेट हॉलीवुड में लास वेगास शो में ब्रिटनी के कॉन्सर्ट 'पीस ऑफ मी' के दौरान उनका वार्डरोब मालफंक्शन होते-होते बचा.

Advertisement

ब्रिटनी की ड्रेस लगभग उतर ही गई थी, लेकिन उनके बैकअप डांसर्स ने इस सिचुएशन को बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ संभाला. वेबसाइट www.aceshowbiz.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिसंबर को ब्रिटनी (32) की गोल्डन ड्रेस बैक से खुल गई. इससे ब्रिटनी थोड़ा सा घबराईं लेकिन उन्होंने गजब का कॉन्फिडेंस दिखाते हुए अपना परफॉरमेंस जारी रखा.

परफॉरमेंस के दौरान ही ब्रिटनी के बैकअब डांसर्स ने उनकी ड्रेस को बैक से सही किया और ब्रिटनी ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस पूरी की. स्पीयर्स का लास वेगास में दो साल का निवास 27 दिसंबर को बहुत से दोस्तों की मौजूदगी में शुरू हुआ. शो के दौरान भीड़ में स्पीयर्स की मां लिन और बहन जेमी लिन स्पीयर्स के अलावा सिंगर माइली साइरस, केटी पेरी और सेलेना गोम्ज भी मौजूद थीं.

Advertisement
Advertisement