पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अब एक बेटी की मां बनने की इच्छा जाहिर की है.
डेली मिरर की खबर के अनुसार, ‘आई एम नॉट ए गर्ल’ जैसा हिट एल्बम देने वाली 31 वर्षीय ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फेडरलाइन से दो बेटे सीन और जाएदेन हैं.
फिलहाल स्पीयर्स डेविड लुकाडो के साथ प्रेम संबंध में हैं. एक चैट शो के दौरान ब्रिटनी ने कहा था, ‘मैं एक बच्ची चाहती हूं.’ अपने बेटों के बारे में बात करते हुए गायिका ने कहा था कि वे उनके नक्शे कदम पर चलते हुए शो बिजनेस में अपना कॅरियर बना सकते हैं.