scorecardresearch
 

ब्रिटनी स्पीयर्स का ऊह ला ला

इंटरनेशनल पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स कोलंबिया पिक्चर्स/सोनी पिक्चर्स की एनिमेशन फिल्म द स्मर्फ्स-2 के लिए ऊह ला ला सांग रिलीज करेंगी. 2011 में रिलीज हुई स्मर्फ्स ने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

Advertisement
X

इंटरनेशनल पॉप आइकन ब्रिटनी स्पीयर्स कोलंबिया पिक्चर्स/सोनी पिक्चर्स की एनिमेशन फिल्म द स्मर्फ्स-2 के लिए ऊह ला ला सांग रिलीज करेंगी. 2011 में रिलीज हुई स्मर्फ्स ने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

Advertisement

द स्मर्फ्स-2 31 जुलाई में रिलीज होगी. ब्रिटनी स्पीर्यस का कहना है, 'मुझे बचपन से ही स्मर्फ्स बहुत पसंद थे और अब मेरे बेटे स्मर्फ्स के जबरदस्त फैन हैं. मैं उन्हें फिल्म में सांग के जरिये सरप्राइज देना चाहती थी.'

सोनी पिक्चर्स के वर्ल्ड वाइड म्युजिक की प्रेजीडेंट लिया वोलाक कहती हैं, 'द स्मर्फ्स के साथ ब्रिटनी को जोड़कर हम काफी रोमांचित हैं. वे जबरदस्त आर्टिस्ट हैं और उनके बेटे स्मर्फ्स के फैन हैं, यह हम सबके लिए एकदम फिट था.'

फिल्म के डायरेक्टर राजा गॉसनेल कहते हैं, 'मैं इस बात से काफी उत्साहित हूं कि ब्रिटनी स्मर्फ एडवेंचर टीम का हिस्सा बन रही हैं. ऊह ला ला स्मर्फ पार्टी के लिए परफेक्ट सांग है.' ब्रिटनी इस नए अंदाज में देखें कितनी हिट होती हैं.

Advertisement
Advertisement