सेलिब्रिटी कपल विक्टोरिया और डेविड बेकहम के बेटे ब्रुकलिन बेकहम एक्ट्रेस-मॉडल क्लो ग्रेस के प्यार में पागल हैं. डेविड और विक्टोरिया बेकहम की बेटी हार्पर सबसे स्टाइलिश बच्ची
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, ऐसी अफवाहें हैं कि ब्रुकलिन 17 वर्षीया ग्रेस को डेट कर रहे हैं. वह पूरी तरह से उनके प्यार में डूबे हुए हैं.
अब और बच्चे नहीं चाहते बेकहम दंपत्ति
वह इन दिनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिता रहे हैं. हालांकि सूत्रों ने यह बताया है कि ब्रुकलिन काफी शर्मीले नेचर के हैं.