scorecardresearch
 

ब्रूस जेनर का खुलासा- जेंडर चेंज के लिए करवाएंगे सर्जरी

रियलिटी टीवी स्टार ब्रूस जेनर अपने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने वाले हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

Advertisement
X
Bruce Jenner
Bruce Jenner

रियलिटी टीवी स्टार ब्रूस जेनर अपने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने वाले हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

Advertisement

एक हॉलीवुड वेबसाइट के अनुसार, 'यह बात तब सामने आई जब रियलिटी टीवी स्टार अपनी सौतेली बहन किम कार्दाशियां के साथ 'कीपिंग अप विद द कारदाशियंस: अबाउट ब्रूस' के पहले हिस्से में उनसे चर्चा कर रहे थे. जब किम ने उनसे पूछा कि क्या वह खुद को पूरी तरह से औरत में तब्दील करने की योजना बना रहे हैं. जवाब में ब्रूस ने कहा, भविष्य में मैं खुद को उसी रूप में देखता हूं. इसके अलावा पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी ने यह भी माना कि उन्होंने सर्जरी के लिए दिन भी तय कर लिया.

उन्होंने किम को यह भी बताया कि लिंग परिवर्तन से पहले अपने चेहरे के साथ भी कुछ करने की उनकी योजना हैं. कोल कार्दाशियां और केंडॉल जेनर के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि वह स्प्रिंग सीजन में अपनी सर्जरी कराने वाले हैं.

Advertisement

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement