हॉलीवुड के फेमस एक्शन हीरो ब्रूस विलिस (Bruce Willis) ने एक्टिंग से रिटायर होने का फैसला कर लिया है. यह फैसला उन्होंने अपनी बीमारी को देखते हुए लिया है. ब्रूस विलिस को Aphasia नाम की बीमारी ने जकड़ लिया है. इस बीमारी की वजह से ब्रूस विलिस की बातचीत करने की क्षमता कम हो गई है. ऐसे में उनके परिवार ने ऐलान किया है कि वह एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह रहे हैं.
ब्रूस के परिवार ने किया ऐलान
67 साल के ब्रूस विलिस ने 1980 में आई टीवी सीरीज मूनलाइटिंग (Moonlighting) से फेम पाया था. इसके बाद उन्होंने फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी डाई हार्ड (Die Hard) में काम किया. इस फिल्म फ्रेंचाइजी में उनके काम को आज भी याद किया जाता है. अपने चार दशक के करियर में ब्रूस विलिस ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है. इसमें पल्प फिक्शन (Pulp Fiction) और द सिक्स्थ सेंस (The Sixth Sense) भी शामिल है. इन फिल्मों के लिए उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले थे.
ब्रूस विलिस ने अपने करियर में एक गोल्डन ग्लोब और दो एमी अवॉर्ड्स जीते हैं. उनके परिवार ने उनके एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के बारे में सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी की है. इसमें परिवार ने लिखा, 'हमारे परिवार के लिए यह सही में चैलेंज की बात है. हम आपके सपोर्ट, प्यार और दयालुता के आभारी हैं.'
Sharmaji Namkeen Public Review: ऋषि कपूर को देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- लेजेंड कभी नहीं मरते
परिवार ने यह भी कहा कि वह साथ में मिलकर इस मुश्किल का सामना कर रहे हैं. वह फैंस को भी इस सफर का हिस्सा बनाना चाहते थे. तभी उन्होंने फैंस के साथ यह बात शेयर की. जाहिर तौर पर ब्रूस विलिस के फैंस उनके एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने से दुखी और हैरान हैं. लेकिन सभी उनके ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. कुछ फैंस ने ब्रूस को ट्वीट्स के जरिए प्यार भी भेजा है.
क्या है Aphasia?
Aphasia एक लैंग्वेज डिसॉर्डर है. इसमें आपको बोलने और लिखने में दिक्कत आती है. यह डिसऑर्डर आपको आपके दिमाग के उस हिस्से में डैमेज से होता है, जो लैंग्वेज एक्सप्रेशन और समझ को कंट्रोल करता है. यह बीमारी आप को स्ट्रोक या सिर में चोट लगने के बाद होती है. इसके अलावा यह बीमारी ब्रेन ट्यूमर की वजह से भी हो सकती है.