पूर्व ओलंपिक चैम्पियन और रियलिटी टीवी स्टार कैटलिन जेनर की इन दिनों कई नामी कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ बातचीत चल रही है, जिनमें मैक कॉस्मेटिक्स भी शामिल है.
गौरतलब है कि कैटलीन पहले ब्रूस जेनर नाम के पुरुष के रूप में जानी जाती थीं. उन्होंने हाल ही में लिंग परिवर्तन कराने का खुलासा किया और औरत के रूप में ताजा फोटोशूट करवाकर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनीं.
कहा जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से कैटलीन की कई नामी कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ खास मीटिंग चल रही हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिकन स्किनकेयर और मेकअप ब्रांड इस्टी लॉडर की ऑनर कंपनी में कुछ लोग ब्रूस के साथ करार करने को लेकर थोड़ी सतर्कता बरत रहा हैं. ब्रूस साल के अंत में टीवी शो भी शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें उनके एक पुरुष से महिला बनने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा.
एक सूत्र ने 'न्यूयार्क पोस्ट' को बताया, 'वे लोग कैटलीन के साथ करार करने के फायदे और नुकसान पर बहस कर रहे हैं. एक ग्रुप उन्हें लेकर बेहद उत्साहित है वहीं दूसरा ग्रुप बहुत ज्यादा सतर्क है.
इनपुट: IANS