अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार और पूर्व ओलंपियन कैटलीन जेनर कथित तौर पर और ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी कराकर एंजेलिना जोली जैसी दिखना चाहती हैं.
खबरों के मुताबिक, 65 साल के पूर्व ओलंपियन ट्रांसजेंडर कैटलीन और प्लास्टिक सर्जरी कराने की योजना बना रही हैं. एक सूत्र ने बताया कि वह एंजेलिना जोली जैसी दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराना चाहती हैं. सूत्र ने कहा, जब उन्होंने एक महिला की तरह सजना शुरू किया, तब लोगों ने उन्हें बताया कि वह एंजेलिना जोली जैसी दिखती हैं. वह इसी के लिए उत्सुक हैं.
वह उन्हें मिली अब तक की सबसे बड़ी तारीफ थी. ईएसपीवाई पुरस्कारों के दौरान पहली बार सार्वजनिक शिरकत के लिए उन्होंने एंजेलिना जोली के स्टाइलिस्ट जेन रेड की मदद ली थी.
इनपुट: PTI