scorecardresearch
 

और प्लास्टिक सर्जरी करवाकर एंजेलिना जोली जैसी दिखना चाहती हैं कैटलीन जेनर

अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार और पूर्व ओलंपियन कैटलीन जेनर कथित तौर पर और ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी कराकर एंजेलिना जोली जैसी दिखना चाहती हैं.

Advertisement
X
Caitlyn Jenner, Angelina Jolie
Caitlyn Jenner, Angelina Jolie

अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार और पूर्व ओलंपियन कैटलीन जेनर कथित तौर पर और ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी कराकर एंजेलिना जोली जैसी दिखना चाहती हैं.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, 65 साल के पूर्व ओलंपियन ट्रांसजेंडर कैटलीन और प्लास्टिक सर्जरी कराने की योजना बना रही हैं. एक सूत्र ने बताया कि वह एंजेलिना जोली जैसी दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराना चाहती हैं. सूत्र ने कहा, जब उन्होंने एक महिला की तरह सजना शुरू किया, तब लोगों ने उन्हें बताया कि वह एंजेलिना जोली जैसी दिखती हैं. वह इसी के लिए उत्सुक हैं.

वह उन्हें मिली अब तक की सबसे बड़ी तारीफ थी. ईएसपीवाई पुरस्कारों के दौरान पहली बार सार्वजनिक शिरकत के लिए उन्होंने एंजेलिना जोली के स्टाइलिस्ट जेन रेड की मदद ली थी.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement