हॉलीवुड हस्तियों माइली सायरस और जेरार्ड बटलर ने कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग की घटना में अपने घर पूरी तरह से खो दिए हैं, जबकि फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो के घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. माइली सायरस ने रविवार को ट्विटर पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की और घर खो देने के बारे में जानकारी दी.
Completely devestated by the fires affecting my community. I am one of the lucky ones. My animals and LOVE OF MY LIFE made it out safely & that’s all that matters right now. My house no longer stands but the memories shared with family & friends stand strong. I am grateful for
— Miley Ray Cyrus (@MileyCyrus) November 12, 2018
all I have left. Sending so much love and gratitude to the firefighters and LA country Sheriff’s department! If you are interested in getting involved see next tweet....
Donate $ , Time , Supplies
I love you more than ever , Miley
— Miley Ray Cyrus (@MileyCyrus) November 12, 2018
माइली सायरस ने लिखा, "आग द्वारा मेरे समुदाय को प्रभावित किए जाने से पूरी तरह से आहत हूं. मैं खुशकिस्मत लोगों में से एक हूं. मेरे पशु और मेरी जिंदगी का प्यार सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे और मेरे लिए फिलहाल यही मायने रखता है." उन्होंने लिखा, "मेरा घर अब नहीं बचा लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ जो यादें साझा की वह कायम हैं. दमकलकर्मियों और लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को ढेर सारा प्यार और आभार भेज रही हूं."
Returned to my house in Malibu after evacuating. Heartbreaking time across California. Inspired as ever by the courage, spirit and sacrifice of firefighters. Thank you @LAFD. If you can, support these brave men and women at https://t.co/ei7c7F7cZx. pic.twitter.com/AcBcLtKmDU
— Gerard Butler (@GerardButler) November 11, 2018
माइली सायरस ने लोगों से दमकलकर्मियों को जरूरी चीजें दान करने का आग्रह किया, ताकि आग को काबू करने में उन्हें सहायता मिले. बटलर ने कहा कि पूरे कैलिफोर्निया के लिए यह दुखद घड़ी है. बटलर ने ट्वीट किया, "खाली करने के बाद मालिबु के घर में वापस आ गया। पूरे कैलिफोर्निया के लिए बेहद दुखद समय. दमकलकर्मियों के साहस, जोश और बलिदान से हमेशा की तरह प्रेरित हूं." वहीं, फिल्मकार गुइलेरमो डेल ने कहा कि उनके घर को आग की लपटों के धुंए से मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है.