scorecardresearch
 

कैमरुन को है नए साथी की तलाश

हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन डियाज इन दिनों अपने बौद्धिक कौशल को निखारने में लगी हैं. डियाज को अपने लिए सही साथी की तलाश है और इसी वजह से वह अनुभवी अभिनेत्री जेन फोंडा की सलाह पर अमल कर अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों में लगी हैं.

Advertisement
X
कैमरुन डियाज
कैमरुन डियाज

Advertisement

हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन डियाज इन दिनों अपने बौद्धिक कौशल को निखारने में लगी हैं. डियाज को अपने लिए सही साथी की तलाश है और इसी वजह से वह अनुभवी अभिनेत्री जेन फोंडा की सलाह पर अमल कर अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों में लगी हैं.

फोंडा ने कथित रूप से डियाज को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी बढ़ाने के लिए पढ़ने लिखने की सलाह दी ताकि उन्हें मनपसंद साथी पाने में मदद मिल सके.

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार एक सूत्र ने कहा, 'कैमरुन अपने लिए किसी नए साथी की तलाश में हैं. जेन ने इस बात के लिए उनका उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें राजनीतिक किताबें पढ़ने और अपनी जानकारी बढ़ाने की सलाह दी. उन्होने कहा कि इससे अपना मनपसंद साथी पाने में मदद मिलेगी.'

फोंडा (75) डियाज को अपने अरबपति मित्र एलन मस्क के साथ तफरीह के लिए भेजना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement