scorecardresearch
 

कैमरून डियाज की 'सेक्स टेप' में दिखेगा द जॉय ऑफ सेक्स

अपनी बोरिंग शादीशुदा जिंदगी में रोमैंस वापस लाने के लिए कई कपल्स अपने लवमेकिंग मोमेंट की वीडियो बनाते हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज भी इनदिनों अपनी सेक्स टेप बना रही हैं. हैरान ना होइये जनाब. कैमरून ऐसा सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म 'सेक्स टेप' के लिए कर रही हैं.

Advertisement
X

अपनी बोरिंग शादीशुदा जिंदगी में रोमैंस वापस लाने के लिए कई कपल्स अपने लवमेकिंग मोमेंट की वीडियो बनाते हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज भी इन दिनों अपना 'सेक्स टेप' बना रही हैं. हैरान न होइये जनाब. कैमरून ऐसा सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म 'सेक्स टेप' के लिए कर रही हैं.
 जेसन सीगल और कैमरून डियाज की सेक्स टेप

Advertisement

 

फिल्म एक मैरेड कपल जे और एनी की कहानी है. दोनों लव मैरेज करते हैं. दो बच्चे और जिंदगी की आपा-धापी के बीच उन्हें ये एहसास होता है कि उनके बीच का रोमैंस ठंडा पड़ रहा है. पुराने हसीन पलों को जिंदा करने के लिए वो खुद की सेक्स वीडियो बनाने की सोचते हैं. द जॉय ऑफ सेक्स के नाम से तीन घंटे के मैराथन सेक्स को रिकॉर्ड करते हैं.

हंगामा तब शुरू होता है जब उन्हें पता चलता है कि यह प्राइवेट वीडियो अब प्राइवेट नहीं रहने वाला है. बस इसके बाद इस वीडियो को पब्लिश होने से रोकने की कोशिशें शुरू हो जाती हैं.

जेसन सीगल और कैमरून डियाज की इस फिल्म को जेक कैस्डन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है.

देखिये फिल्म सेक्स टेप का ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement