कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची जेसिका चैस्टेन और सिंगर चेरिल कोले को अपना आउटफिट संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, हवा तेज चल रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अपनी ड्रेस संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
'फॉक्सकैचर' के प्रीमियर के लिए पहुंची जेसिका ने पर्पल गाउन पहन रखा था. लेकिन मौसम का मिजाज कुछ ऐसा हो गया कि जेसिका को अपने गाउन को संभालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ गई. हवा इतनी तेज चलने लगी कि जेसिका का गाउन कुछ ज्यादा ही ऊपर की ओर उठने लगा. हालांकि अपने हाथों के इस्तेमाल और चेहरे की खूबसूरत मुस्कान के साथ जेसिका ने पूरी स्थिति को बखूबी संभाल लिया.
वहीं सिंगर चेरिल कोले को भी कुछ इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा. खूबसूरत ब्लैक ड्रेस को को चेरिल ने भी जेसिका की तरह बहुत खूबसूरती से संभाला.