scorecardresearch
 

इस वजह से थी कारा डेलविंगने परेशान, करना चाहती थीं सुसाइड

मॉडल अभिनेत्री कारा डेलविंगने ने खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में पढ़ती थीं तब वह मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं और उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था.

Advertisement
X
कारा डेलविंगने
कारा डेलविंगने

मॉडल अभिनेत्री कारा डेलविंगने ने खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में पढ़ती थीं तब वह मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं और उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था.

Advertisement

फीमेल फस्ट की खबर में बताया गया है कि 23 साल की इस स्टार ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह खुद पर इतना अधिक दबाव बना लेती थीं कि उनके लिए सब कुछ असहनीय हो जाता था और वह मानसिक रूप से परेशान हो जाती थीं.

उन्होंने कहा मेरी प्रवृत्ति पूरी तरह आत्मघाती थी तथा मैं और अधिक जीना नहीं चाहती थी मुझे लगता था कि मैं पूरी तरह अकेली हूं. डेलिवंगने ने कहा कि मैं यह भी सोचती थी कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं, मेरा परिवार और मेरे मित्र कितने अच्छे हैं. लेकिन यह बात मायने नहीं रखती थी. उन दिनों मुझे मौत से बेहतर और कुछ नहीं लगता था.

समस्याओं से उबारने में मदद के लिए डेलविंगने ने अपनी अच्छी मित्र केट मॉस को श्रेय दिया है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement