मॉडल अभिनेत्री कारा डेलविंगने ने खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में पढ़ती थीं तब वह मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं और उन्होंने कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था.
फीमेल फस्ट की खबर में बताया गया है कि 23 साल की इस स्टार ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह खुद पर इतना अधिक दबाव बना लेती थीं कि उनके लिए सब कुछ असहनीय हो जाता था और वह मानसिक रूप से परेशान हो जाती थीं.
उन्होंने कहा मेरी प्रवृत्ति पूरी तरह आत्मघाती थी तथा मैं और अधिक जीना नहीं चाहती थी मुझे लगता था कि मैं पूरी तरह अकेली हूं. डेलिवंगने ने कहा कि मैं यह भी सोचती थी कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं, मेरा परिवार और मेरे मित्र कितने अच्छे हैं. लेकिन यह बात मायने नहीं रखती थी. उन दिनों मुझे मौत से बेहतर और कुछ नहीं लगता था.
समस्याओं से उबारने में मदद के लिए डेलविंगने ने अपनी अच्छी मित्र केट मॉस को श्रेय दिया है.
इनपुट: भाषा