scorecardresearch
 

कैरी फिशर, लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत मिला ग्रैमी अवॉर्ड

अभिनेत्री कैरी फिशर और गायक लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत 2018 ग्रैमी पुरस्कारों से नवाजा गया है.

Advertisement
X
कैरी फिशर, लियोनार्ड कोहेन
कैरी फिशर, लियोनार्ड कोहेन

Advertisement

अभिनेत्री कैरी फिशर और गायक लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत 2018 ग्रैमी पुरस्कारों से नवाजा गया. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'स्टार वार्स' श्रृंखला की फिल्मों के लिए जानी जाने वाली फिशर ने रविवार रात यहां 'द प्रिंसेस डायरिस्ट' के लिए पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता. फिशर का 27 दिसंबर 2016 को देहांत हो गया था.

दिग्गज कनाडाई गायक कोहेन जिनका पिछले साल नवंबर में 83 साल की उम्र में निधन हो गया था, उन्हें 'यू वॉन्ट इट डार्कर' के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति का पुरस्कार मिला. फिशर की बेटी बिली लुअर्ड (25) ने अपनी मां के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट किया.

‼️❤️‼️♏️🅾️♏️🅱️🌱 🕎🅾️♑️ 🅰️ 🎏⛎©️🎋ℹ️🆖 ⛽️®️🅰️♏️♏️🌱‼️❤️‼️ Princess Diarist was the last profesh(ish) thing my momby and I got to do together. I wish she was here to carry me down the red carpet in some bizarre floral ensemble but instead we’ll celebrate in true Carrie style: in bed in front of the TV over cold Coca Colas and warm e cigs. I’m beyond proud. @recordingacademy🙏🏼

Advertisement

A post shared by Billie Lourd (@praisethelourd) on

उन्होंने लिखा, 'प्रिंसेस डायरिस्ट' अंतिम पेशेवर काम था, जो मैंने और मेरी मां ने साथ किया. काश वह मेरे साथ रेड कॉर्पेट पर फूलों के काम वाले परिधान में सजी मौजूद होती, लेकिन हम इसका जश्न कैरी स्टाइल में मनाएंगे. टीवी के सामने बिस्तर में कोल्ड कोका कोला और गर्म ई-सिगरेट के साथ. मुझे बेहद गर्व है."

बता दें 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में सितारों से सजी शाम की शुरूआत केंड्रिक लैमर की परफॉर्मेंस के साथ हुई. जो कि ग्रैमी अवॉर्ड्स में 7 कैटिगरी में नॉमिनेट हुए. ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में लेडी गागा ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता. रिहाना भी अपने आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखीं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने फ्रिजी हेयर और ड्रेस के लिए ट्रोलर्स का निशाना बनीं. रिहाना और केंड्रिक लैमर को सॉन्ग 'लॉयल्टी' के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. आइए एक नजर डालते हैं विनर्स की लिस्ट पर...

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- एड शेरीन (शेप ऑफ यू)

बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शेरीन

सॉन्ग ऑफ द ईयर- That’s What I Like, ब्रूनो मार्स

बेस्ट रॉक एल्बम- A Deeper Understanding, द वार ऑन ड्रग्स

Advertisement

बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- That’s What I Like, ब्रूनो मार्स

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- HUMBLE, केंड्रिक लैमर

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- LOYALTY, केंड्रिक लैमर, रिहाना

बेस्ट रैप एल्बम- DAMN, केंड्रिक लैंमर

बेस्ट कंट्री एल्बम- Broken Halos

बेस्ट अमेरिकाना एल्बम- The Nashville Sound

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- HUMBLE, केंड्रिक लैमर

Advertisement
Advertisement