scorecardresearch
 

सिंगर ने नए साल पर किया खुलासा, चेहरे पर लगे थे 40 टांके

गायिका कैरी अंडरवुड ने नए साल की शुरुआत फैंस को अपनी लाइफ का बड़ा सच बताते हुए की है.

Advertisement
X
कैरी अंडरवुड
कैरी अंडरवुड

Advertisement

गायिका कैरी अंडरवुड ने नए साल की शुरुआत फैंस को अपनी लाइफ का बड़ा सच बताते हुए की है. उन्होंने बताया कि पिछले साल नवंबर में वह अपने घर से निकलने के दौरान गिर गईं थीं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर 40 टांके लगे हैं. गायिका ने बताया कि गिरने की वजह से उनकी कलाई भी टूट गई है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट  के मुताबिक अपने एक पोस्ट में गायिका ने बताया है कि इस दुर्घटना से उनके चेहरे पर चोट के गंभीर निशान आ गए थे.

When in 5 degree weather, wrap your @caliabycarrie scarf around your neck and face...you keep warm AND look like an awesome winter snow ninja! #WinWin #StayThePath #LetItSnow #BabyItsColdOutside ❄️ ⛄️

A post shared by Carrie Underwood (@carrieunderwood) on

Advertisement

उन्होंने लिखा है, ' मैं अपने जीवन की इस घटना के बारे में बताने के लिए तैयार नहीं थी.  मैं इससे अब भी गुजर रही हूं क्योंकि मैं चीजों को लेकर अनिश्चित थी कि आखिर यह कैसे खत्म होगा. यह अजीब है कि अचानक हुई एक दुर्घटना आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है.' गायिका ने बताया कि उनके चेहरे पर इस घटना की वजह से डॉक्टर ने 40-50 टांके लगाए हैं.

उन्होंने कहा है कि दुर्घटना की वजह से वह नैशविले ब्रिजस्टोन एरेना के कंट्री राइजिंग में अपना प्रदर्शन नहीं दे पाएंगी. बता दें, कैरी अमेरिकन आइडल शो की विनर रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि, वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. हालांकि, उनकी स्थिति कितनी भी खराब हो लेकिन वह उन लोगों को देख कर खुश हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement