अपनी शानदार आवाज के लिए दुनिया भर में मशहूर रेडियो होस्ट केसी कासेम का रविवार को निधन हो गया. वह 82 साल के थे.
कासेम के परिवार ने बताया कि फादर्स डे के बाद तड़के 3 बजकर 23 मिनट पर वाशिंगटन के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
उनकी बेटी केरी कासेम ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा, 'हम जानते हैं कि वह बेहतर जगह पर हैं, जहां उन्हें कष्ट नहीं होगा, लेकिन हमारा दिल टूट गया है.'
कासेम का मशहूर शो 'अमेरिकन टॉप 40' 4 जुलाई 1970 को लॉस एंजेलिस से शुरू हुआ था. अपने साइनऑफ में वह कहा करते थे, 'और भूलिए मत, अपने पैर जमीन पर रखना और और सितारों तक पहुंचते रहना.'
कासेम की शानदार आवाज को मशहूर टीवी कार्टून 'स्कूबी-डू' में भी इस्तेमाल किया गया. इस शो में उन्होंने शैगी के किरदार को आवाज दी. उन्होंने कई विज्ञापनों में भी अपनी आवाज दी.
कासेम ने 2004 में न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा था, 'वे (लोग) शैगी और स्कूबी-डू युगों-युगों तक देखा करेंगे. लेकिन वे केसी कासेम को भूल जाएंगे. मैं ऐसा शख्स बन जाऊंगा जिसके बारे में लोग कहेंगे, 'कौन?'. फिर कोई और कहेगा कि यह कोई वो शख्स है जो रेडियो पर आया करता था.'