हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस लापता छात्रा अप्रिल जोंस की तलाश के लिए राशि जुटाने के वास्ते अपना एक जोड़ा जूता दान दे दिया है.
डेली स्टार आनलाइन के मुताबिक डिजाइनर ऊंची एड़ी के इन जूतों पर कैथरीन के हस्ताक्षर हैं. सात सप्ताह से लापता छात्रा की तलाश जारी रखने के लिए इन जूतों की नीलामी की जाएगी.
कैथरीन के पारिवारिक मित्र विक्की मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘हमने कैथरीन को पत्र लिखकर उनका समर्थन मांगा था. उन्होंने अपने वे जूते दे दिये जो उन्होंने एक कार्यक्रम में पहने थे. इन जूतों को अप्रिल जोंस की तलाश के लिए कोष एकत्रित करने में मदद मिलेगी.’