scorecardresearch
 

मदद के लिए कैथरीन ने दान किए अपने जूते

हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस लापता छात्रा अप्रिल जोंस की तलाश के लिए राशि जुटाने के वास्ते अपना एक जोड़ा जूता दान दे दिया है.

Advertisement
X
कैथरीन जेटा जोंस
कैथरीन जेटा जोंस

हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस लापता छात्रा अप्रिल जोंस की तलाश के लिए राशि जुटाने के वास्ते अपना एक जोड़ा जूता दान दे दिया है.

Advertisement

डेली स्टार आनलाइन के मुताबिक डिजाइनर ऊंची एड़ी के इन जूतों पर कैथरीन के हस्ताक्षर हैं. सात सप्ताह से लापता छात्रा की तलाश जारी रखने के लिए इन जूतों की नीलामी की जाएगी.

कैथरीन के पारिवारिक मित्र विक्की मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘हमने कैथरीन को पत्र लिखकर उनका समर्थन मांगा था. उन्होंने अपने वे जूते दे दिये जो उन्होंने एक कार्यक्रम में पहने थे. इन जूतों को अप्रिल जोंस की तलाश के लिए कोष एकत्रित करने में मदद मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement