रियलिटी स्टार शार्लेट डॉसन (Charlotte Dawson) ने अपनी वेट लॉस जर्नी से हर किसी को हैरान किया है. उनके फैट से फिट होने का सफर किसी के लिए भी मोटिवेटिंग है. शार्लेट डॉसन ने थ्री स्टोन वेट लॉस कर खुद को फिट बनाया है. खास बात ये है कि वे अपने स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट करने से जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं.
शार्लेट डॉसन की वेट लॉस जर्नी करेगी हैरान
29 साल की शार्लेट डॉसन ने हॉट पिंक बिकिनी में अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है. वे दुबई में फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. इन तस्वीरों में शार्लेट डॉसन अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. व्हाइट स्पोर्ट्स शूज में नारियल पानी पीते हुए शार्लेट डॉसन की ये तस्वीरें कमाल की हैं. बिकिनी में पोज दे रही शार्लेट डॉसन के स्ट्रेच मार्क्स साफ नजर आते हैं. लेकिन रियलिटी स्टार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
Tiger 3: 2023 ईद पर आ रहा है टाइगर, सलमान-कटरीना ने शेयर किया फर्स्ट लुक
स्ट्रेच मार्क को नहीं मिटाना चाहतीं शार्लेट
शार्लेट डॉसन का प्रेग्नेंसी के बाद काफी वजन बढ़ गया था. वे डायबिटीज का भी शिकार हो गई थीं. फिर उन्हें डॉक्टर ने अपनी डाइट को क्लीन करने की सलाह दी. ये भी चेताया अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी भी अपने पिता की तरह मौत हो सकती है. पिछले साल जनवरी में शार्लेट डॉसन ने बेटे नोआ को जन्म दिया था. उनका कहना है कि उनकी बॉडी जैसी भी है उन्हें इस पर गर्व है.
अपनी पोस्ट में शार्लेट डॉसन ने बताया कि उन्होंने काफी सारा वेट लूज किया लेकिन वो अपनी बेली पर मौजूद क्रिंकल्स को नहीं खोना चाहती. उन्हें इन पर गर्व है. पिछले एक साल में उनकी बॉडी को जिन बदलावों से गुजरना पड़ा है वो इस पर नाज करती हैं. अब उन्होंने अपनी लाइफ में फन और फिटनेस के बीच सही बैलेंस बना लिया है.
अपनी डाइट को चेंज कर शार्लेट डॉसन ने कमाल की फिगर पा ली है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शार्लेट डॉसन की कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं, ज्यादातर बिकिनी, स्विमवियर और मोनोकनी में. शार्लेट डॉसन अपने लुक्स की बिफोर-आफ्टर तस्वीरें भी शेयर करती हैं. समय समय पर लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट करती हैं. शार्लेट डॉसन के इंस्टा पर 1.3m फॉलोअर्स हैं.
तो आप कब शार्लेट डॉसन से इंस्पिरेशन ले रही हैं?