चीन के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने अश्लील और हिंसक बोल वाले गानों पर पाबंदी लगा दी है और सभी वेबसाइट संचालकों को इस तरह के गाने दो सप्ताह के अंदर हटाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद सभी मनोरंजन स्थलों और कैफे पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मंत्रालय ने सोमवार को अश्लीलता , हिंसा, आपराधिक भावना और नैतिकता को नुकसान पहुंचाने वाले 120 गानों की सूची जारी की, जिनके ऑनलाइन वितरण पर पाबंदी लगाई गई है. मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यह पाबंदी मनोरंजन स्थलों, लाइव शो और ऑडियो वीडियो टेलिकास्ट पर भी लागू होगी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'काराओके सिस्टम पर भी वर्जित गानों को बजाने की मनाही है. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर भी ऐसे गानों को कॉपी, उन्हें डाउनलोड या रिलीज और उसे प्रमोट नहीं कर सकते.' मंत्रालय ने वर्जित गानों को वेबसाइट से हटाने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया है. ऐसा नहीं करने पर दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. गानों से जुड़े एक सवाल पर मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से ऑनलाइन सांस्कृतिक बाजार और मनोरंजन स्थलों एवं प्रसारकों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी.
इनपुट: IANS