दुष्कर्म के मुद्दे पर दिए गए अपने विवादास्पद बयान के बाद अमेरिकी संगीतकार क्रिसी हाएंडे नए विवाद में फंस गई हैं. हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, एबीसी न्यूज के टीवी शो 'गुड मॉर्निग अमेरिका' में दिए गए इंटरव्यू में क्रिस ने अंग प्रदर्शन वाले म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए आधुनिक पॉप स्टार्स की आलोचना की है.
किसी का नाम लिए बिना हाएंडे ने कहा, 'मैं अन्य महिलाओं की आलोचना करने की कोशिश नहीं कर रही. मैं केवल यह कह रही हूं कि अगर आप अंग प्रदर्शन के जरिए अपना म्यूजिक प्रमोट करने की कोशिश कर रही हैं, तो संगीत के माध्यम से यह न कहें कि आप एक नारीवादी हैं. मुझे लगता है कि इससे छोटी बच्चियां बेहद उलझन में पड़ जाती हैं.'
कुछ समय पहले हाएंडे अपने नए संस्मरण 'रेकलेस: माय लाइफ एज प्रिटेंडर' के पमोशन के समय दुष्कर्म के मामले में दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में फंस गई थीं.
इनपुट: IANS