हॉलीवुड की फेमस मॉडल और सेलेब्रिटी शेफ क्रिसी टीग्न और उनके पति अमेरिकन सिंगर जॉन लेजेंड ने अपने तीसरे बच्चे को पैदा होने से पहले ही खो दिया है. क्रिसी टीग्न सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने तीसरे बच्चे के दुनिया में आने के लिए बेहद खुश और उत्साहित थीं और उससे जुड़ी बातों को फैन्स के साथ शेयर करती रहती थीं. लेकिन अब अफसोस वो बच्चा इस दुनिया में आने से पहले ही उनका साथ छोड़ चुका है. क्रिसी टीग्न ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में फैन्स और करीबियों को खबर दी है.
क्रिसी ने बताया कि उनकी प्रेगनेंसी में मुश्किलों के बाद उन्हें अपने बच्चे के खोना पड़ा. उन्होंने अपनी और पति जॉन लेजेंड की हॉस्पिटल में ली गई फोटोज को शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हम हैरान है और ऐसे दर्द में हैं जिसके बारे में आप सिर्फ सुनते हैं, ऐसा दर्द जो हमने पहले कभी महसूस नहीं किया. हम तमाम कोशिशों के बावजूद रक्ततस्राव को रोक नहीं सके और अपने बच्चे को जरूर फ्लूइड नहीं दे पाए.'
उन्होंने आगे बताया, 'हमने पहले कभी अपने बच्चों के पैदा होने से पहले उन्हें नाम नहीं दिया. लेकिन पता नहीं हुई मेरे पेट में पल रहे इस नन्हें बच्चे को हमने जैक बुलाना शुरू कर दिया था. तो अब ये हमेशा जैक रहेगा. जैक ने हमारे छोटे से परिवार का हिस्सा बनने की बहुत कोशिश की और वो हमेशा रहेगा. मेरे जैक को मैं कहूंगी कि मुझे माफ कर दो कि तुम्हारी जिंदगी के शुरूआती कुछ पल मुश्किलों भरे रहे, कि हम तुम्हें वो घर ना दे सके जो तुम्हें इस दुनिया में रहने के लिए चाहिए था. हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे.'
अंत में क्रिसी ने अपने करीबियों और फैन्स को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'उन सभी को शुक्रिया जो हमें पॉजिटिव एनर्जी, ख्याल और दुआएं भेज रहे हैं. हम आपके प्यार को महसूस कर रहे हैं और आपको सराहते हैं. हम अपनी जिंदगी के लिए खुश हैं. अपने बच्चों लूना और माइल्स के लिए खुश हैं. उन सभी चीजों को पाने के लिए खुश हैं जो हमें मिलीं. लेकिन हर दिन रौशनी भरा नहीं हो सकता. इस अंधकार भरे दिन हम दुखी होंगे, रोयेंगे लेकिन हम एक दूसरे को गले लगाकर और ज्यदा प्यार करेंगे और इस समय से आगे बढ़ जाएंगे.'