scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट क्रिस्टीना ने करवाया न्यूड फोटो शूट

मशहूर गायिका क्रिस्टीना एग्विलेरा ने एक पत्रिका के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाई हैं. क्रिस्टीना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
वी मैग्जीन के लिए करवाया क्रिस्टीना ने न्यूड फोटोशूट
वी मैग्जीन के लिए करवाया क्रिस्टीना ने न्यूड फोटोशूट

मशहूर गायिका क्रिस्टीना एग्विलेरा ने एक पत्रिका के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाई हैं. क्रिस्टीना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. www.dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय गायिका को अपने शरीर में हुए बदलाव से बेहद प्यार है और उन्होंने इसी अवस्था में वी मैग्जीन के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाई हैं.

Advertisement

शुक्रवार को ऑनलाइन जारी एक तस्वीर में वह दिख रही हैं. उनका एक हाथ कमर पर है, जबकि दूसरा सिर पर. इस बारे में एग्विलेरा ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मुझे अपनी गर्भावस्था पर गर्व है. पत्रिका को अपनी इस तस्वीर को मैंने पूरे आत्मविश्वास और निडर होकर समर्पित किया है.’

 पहले भी क्रिस्टीना करवा चुकी हैं न्यूड फोटोशूट

गायिका के मंगेतर 28 वर्षीय मैथ्यू रटलर हैं और संभावना है कि इस महीने वह पिता बन जाएंगे. उल्लेखनीय है कि पहले बच्चे के जन्म के समय भी इस गायिका ने एक पत्रिका के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं थीं.

Advertisement
Advertisement