हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन भारत आ रहे हैं. खबर है कि वह 28 दिसंबर को मुंबई में होंगे और यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के सालाना फेस्ट 'मूड इंडिगो' में शिरकत करेंगे.
क्रिस्टोफर के मुंबई आने का दावा 'मूड इंडिगो' के आधिकारिक फेसबुक पेज पर किया गया है. कॉलेज का यह कल्चरल फेस्ट 26 से 29 दिसंबर तक होगा. इस बात की पुष्टि इवेंट के आयोजकों ने भी की है, लेकिन यह अभी नहीं पता लग पाया है कि नोलन फेस्टिवल में क्या करेंगे.
आपको बता दें कि क्रिस्टोफर नोलन को 'द बैटमैन बिगिन्स', 'द डार्क नाइट ', 'मेमेंटो', 'द प्रेस्टीज' और 'इन्सेप्शन' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.