scorecardresearch
 

जो एक्टर सुन नहीं सकता, उसने रचा इत‍िहास, आपको मालूम है क्या हुआ ऐसा?

कभी कार में सोकर तो कभी बैकस्टेज ड्रेस‍िंग रूम में सोकर रात ब‍िताने वाले एक्टर Troy Kotsur ने SAG अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया है. Troy इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले बध‍िर एक्टर हैं. उन्होंने बेस्ट मेल एक्टर इन सपोर्ट‍िंग रोल में बेन एफ्लेक, ब्रैडली कूपर, जैरड लेटो, कोडी स्म‍िथ-मैकफी जैसे बेहतरीन एक्टर्स को पीछे छोड़ अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisement
X
Troy Kotsur
Troy Kotsur
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SAG अवॉर्ड्स में Troy Kotsur ने रचा इत‍िहास
  • SAG अवॉर्ड जीतने वाले पहले बध‍िर एक्टर

CODA फेम एक्टर Troy Kotsur ने रव‍िवार को आयोज‍ित 22वें एनुअल स्क्रीन एक्टर्स ग‍िल्ड अवॉर्ड (SAG) में इत‍िहास रच दिया है. Troy पहले बहरे/बध‍िर एक्टर हैं जिन्हें व्यक्त‍िगत पुरस्कार से सम्मान‍ित किया गया है. अपनी इस जीत पर Troy ने ASL इंटरप्रेटर के माध्यम से खुशी जाह‍िर कर धन्यवाद दिया. 

Advertisement

अवॉर्ड पकड़कर सुनाई स्ट्रगल की दास्तां 

उन्होंने कहा- 'Wow, धन्यवाद सभी SAG मेंबर्स को. मैं इस पर‍िवार का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं 2021 से इसका हिस्सा था और अब लग रहा है कि आख‍िरकार इस पर‍िवार का सदस्य बन गया हूं. मैं जानता हूं कि आप सभी कलाकार हैं और मैं ये भी जानता हूं कि एक लालाय‍ित एक्टर की तरह जीना कैसा होता है. एक समय ऐसा था जब मैं कार में सोता था. मैं बैकस्टेज अपनी ड्रेस‍िंग रूम में सोता था, काउच पर और ऐसे ही कई जगह, आप मुझे महसूस कर सकते हैं, है ना? इसल‍िए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं SAG का बहुत आभारी हूं हम सभी कलाकारों को बचाने के लिए.'

TV पर होगा फेमस सिंगर Mika Singh का स्वयंवर, रियलिटी शो में ढूंढेंगे 'दुल्हन'!

Advertisement

अपने अवॉर्ड को पकड़कर Troy ने आगे कहा- 'मुझे एहसास नहीं हुआ कि इसका कितना वजन है. ये पहली बार है जब मैं इस तरह की चीज को पकड़ रहा हूं और लगता है आज मैं इसे पकड़कर सोने वाला हूं. मुझे इतना गर्व हो रहा है, लगता है जैसे सपने वाकई सच होते हैं. आपको पता नहीं होता कि कब सही समय पर सही निशाना लग जाता है. पर अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखो.' 

Troy का नाम बेस्ट मेल एक्टर इन सपोर्ट‍िंग रोल में नॉमिनेट किया गया था. इसमें Troy के अलावा, बेन एफ्लेक, ब्रैडली कूपर, जैरड लेटो, कोडी स्म‍िथ-मैकफी का नाम शाम‍िल था. Troy से पहले 1987 में चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड के लिए मार्ली मैटलिन ने ऑस्कर जीता था. वे अब तक की इकलौती बध‍िर परफॉर्मर थीं जिन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रतिष्ठ‍ित अवॉर्ड अपने नाम किया था. CODA में मार्ली मैटल‍िन भी Troy के साथ नजर आई हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Troy Kotsur (@troykotsur)

जानें Smart Jodi में हिस्सा लेने वाले ये पावर कपल एक एपिसोड के लिये ले रहे हैं कितनी फीस?

कुछ ऐसी है CODA की कहानी  

CODA एक कॉमेडी ड्रामा है जो फ्रेंच फिल्म La Famille Bélier पर आधार‍ित है. यह फिल्म रुबी की कहानी को दर्शाती है जो कि CODA यान‍ि Child of deaf adult हैं. ये बॉस्टन पर‍िवार के लिए इंटरप्रेटर का काम करती है. इस पर‍िवार में रुबी की मां जैकी (मार्ली मैटल‍िन), पिता फ्रैंक (Troy Kotsur), भाई लियो (Daniel Durant) सभी बध‍िर हैं. CODA का निर्देशन Sian Heder ने किया है. 2021 सनडांस फिल्म फेस्ट‍िवल में फिल्म की बहुत प्रशंसा हुई थी. इसे ग्रैंड जूरी प्राइज, ऑड‍ियंस अवॉर्ड, डायरेक्ट‍िंग अवॉर्ड और यूएस ड्रामाट‍िक स्पेशल जूरी अवॉर्ड फॉर बेस्ट एन्सेंबल से सम्मान‍ित किया जा चुका है.   

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement