हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'जुरासिक पार्क' की अगली सीरीज ‘जुरासिक वर्ल्ड’ का एक नया पोस्टर फिल्म के डायरेक्टर कोलिन ट्रेवोरो ने ऑनलाइन शेयर किया है. नए पोस्टर में ब्रायस होवार्ड के कैरेक्टर क्लेयर डियरिंग को शीशे की एक बड़ी खिड़की के सामने इडोमाइनस रेक्स का मुकाबला करते दिखाया गया है.
इस नए पोस्टर को शेयर करने से पहले ट्रेवोरो ने ट्वीट किया, 'ट्रेलर सोमवार को, तीन पोस्टरों में से पहला पोस्टर आज.' इस ट्वीट के बाद उन्होंने पोस्टर और एक डायलॉग डाला जो मूल फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ में जॉन हेमंड ने बोला था. उन्होंने लिखा, 'हम खोज की रोशनी में खड़े रहकर निष्क्रिय कैसे बने रह सकते हैं?'
"How can we stand in the light of discovery and not act?" pic.twitter.com/JBssyMijhC
— Colin Trevorrow (@colintrevorrow) April 17, 2015
'जुरासिक वर्ल्ड' की हालिया क्लिप में क्रिस प्रैट और ब्रायस के किरदारों के संबंधों की झलक है. इसमें वे एक-दूसरे से हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' के निर्देशक जॉस वेडन ने इस क्लिप को 'लैंगिकवादी' कहा है.
"We've made living biological attractions so astounding that they'll capture the imagination of the entire planet." pic.twitter.com/CcPZgMNjaw
— Colin Trevorrow (@colintrevorrow) April 18, 2015
'जुरासिक वर्ल्ड' में ब्रायस, क्रिस, जेक जॉनसन, टी सिंपकिन्स, जूडी ग्रीर, इरफान खान और उमर साय हैं. यह फिल्म 'जुरासिक पार्क' की घटनाओं के 22 साल बाद के साइंस-फिक्शन एडवेंचर को दिखाती है. 'जुरासिक वर्ल्ड' 12 जून को रिलीज होने वाली है.