scorecardresearch
 

रियलिटी शो में नाचते हुए सिंगर के पैर में घुसा ब्लेड, लगे 19 टांके, होस्ट की हुई हालत खराब

हॉलीवुड रियलिटी शो डांसिंग ऑन आइस में नाचते हुए सिंगर कॉनर बॉल के पैर में स्केटिंग ब्लेड घुस गया था. शो के होस्ट फिलिप बताया कि उनकी साथी होस्ट हॉली विलोबाय ने कॉनर के पैर को टांके लगते देख घबराहट में उल्टी कर दी थी.

Advertisement
X
सिंगर Connor Ball और होस्ट Holly Willoughby
सिंगर Connor Ball और होस्ट Holly Willoughby
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगर के पैर में घुसा ब्लेड
  • कॉनर को आए 19 टांके
  • भयंकर था मंजर

सेलिब्रिटी रियलिटी शो में दुनियाभर के दर्शकों के फेवरेट हैं. अपने पसंदीदा सितारे की पर्सनल लाइफ में झांकने और उनके कभी ना देखे टैलेंट को एक्सपीरियंस करने का मौका फैंस को ऐसी ही शोज से मिलता है. हालांकि कई बार स्टार्स अपनी परफॉरमेंस या रिहर्सल के दौरान चोटिल भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ सिंगर कॉनर बॉल (Connor Ball) के साथ भी हुआ. 

Advertisement

सिंगर के पैर में घुसा ब्लेड

द वैम्प बैंड के सिंगर कॉनर बॉल (Connor Ball), डांसिंग ऑन आइस (Dancing On Ice) नाम के सेलिब्रिटी आइस स्केटिंग डांस शो में नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते शो में अपनी पार्टनर के साथ परफॉर्म करते हुए कॉनर बॉल गिर गए थे और उन्हें उनके आइस स्केट का ब्लेड उन्हीं के पैर में घुस गया था. कॉनर का ऐसा हाल होते देख उनके शो की होस्ट Holly Willoughby बेहद डर गई थीं. उन्होंने कॉनर को देखने के बाद घबराहट के मारे लगभग उल्टी कर दी थी.  

'पॉलीथीन' जैसी साड़ी पहनकर Alia Bhatt ने बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- क्या मजबूरी थी, जो प्लास्टिक के कपड़े पहन लिए?

देखकर उड़े होस्ट के होश

डांसिंग ऑन आइस को Holly Willoughby और Phillip Schofield साथ मिलकर होस्ट करते हैं. ऐसे में Phillip ने रविवार रात हुए ITV कम्पटीशन के दौरान बताया कि कॉनर को चोट लगने के बाद हॉली का हाल कितना बुरा हो गया था. उन्होंने शो में कॉनर बॉल का इंट्रोडक्शन देते हुए कहा, 'वह गिरे हैं, संभले हैं, वह नेक्स्ट लेवल पर हैं, पिछले हफ्ते जब हॉली ने उनकी चोट देखी तो लगभग उल्टी कर दी थी.'

Advertisement

फिलिप ने बताया कि जब कॉनर बॉल को उन्होंने देखा था तो उनके और हॉली के होश उड़ गए थे. फिलिप बोले- 'हॉली और मैंने बालकनी से नीचे देखने की गलती कर दी थी और तुम्हें टांके लग रहे थे. यह भयानक था. मैं कभी उसे भूल नहीं सकता. वह भयंकर था.'

Naseeruddin Shah Medical Condition: इस बीमारी से परेशान नसीरुद्दीन शाह, बोले- कभी नहीं मिलता चैन

कॉनर को आए थे 19 टांके

कॉनर बॉल ने अपनी चोट के बारे में कहा, 'मुझे जजों के कमेंट याद नहीं है. चोट लगने के बाद मेरे लिए सब ब्लर था. मैं मेडिक्स के पास जाकर बॉक्सर पहने लेता था. मेरे सिर पर पायरेट वाली विग थी. मुझे लगता है मुझे टोटल 19 टांके आए थे. जो मुझे लगता है कि डांसिंग ऑन आइस शो का रिकॉर्ड है. मैं जरूर इस बात को मानता हूं कि मैं वो इंसान हूं जो किसी भी हालत में आगे बढ़ता रहेगा.'

 

Advertisement
Advertisement