scorecardresearch
 

DAHMER: लोगों को मारकर खाता था उनका मांस, सीरियल किलर पर बनी सीरीज ने बनाया रिकॉर्ड

विवादों के बावजूद वेब सीरीज डामर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बन गई है. इसे अभी तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. ये कहानी जेफ्री डामर नाम के सीरियल किलर की है.

Advertisement
X
नेटफलिक्स की वेब सीरीज डामर के एक सीन में एक्टर इवान पीटर्स
नेटफलिक्स की वेब सीरीज डामर के एक सीन में एक्टर इवान पीटर्स

नेटफ्लिक्स की नई ट्रू क्राइम वेब सीरीज DAHMER- मॉन्स्टर: द जेफ्री डामर स्टोरी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स में से एक जेफ्री डामर की जिंदगी पर ये सीरीज बनी है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अपनी असलियत को अपना ना पाने वाले डामर ने 17 लड़कों की हत्या कर दी थी. इस वेब सीरीज को लेकर विवाद भी हो रहा है. इस बीच डामर नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अमेरिकन सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है.

Advertisement

दर्शकों के बीच छाया डामर का शो 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादों के बावजूद वेब सीरीज डामर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्ट्रेन्जर थिंग्स का सीजन 4 है. नेटफ्लिक्स पर डामर सीरीज को अभी तक 496 मिलियन बार देखा जा चुका है. रिलीज के 12 दिनों के अंदर ही ये नेटफ्लिक्स का 9वां सबसे पॉपुलर शो भी बन गया था.

नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि इन सभी व्यूज का मतलब है कि सीरीज डामर को 56 मिलियन घरों में देखा गया है. हालांकि सभी इस शो के फैन नहीं हैं. दर्शकों और जेफ्री डामर के विक्टिम्स के परिवार ने इस सीरीज पर आपत्ति भी जताई है. पीड़ितों के घरवालों का कहना है कि वह दोबारा उस दर्दनाक पल को नहीं जीना चाहते, लेकिन सीरीज की वजह से उनकी कड़वी और बेहद दर्दनाक यादें वापस आ रही हैं.  

Advertisement

विक्टिम के परिवार ने की शिकायत

जेफ्री डामर ने 1978 से 1991 तक के समय में 17 लड़कों की हत्या की थी. इसमें एक 14 साल का बच्चा तक शामिल था. जेफ्री ने 19 साल के लड़के Errol Lindsey के सिर में छेद कर उसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड भर दिया था, जिससे लड़के की मौत हो गई थी. सीरीज में इस वाकये को दिखाया गया है, जिससे एरल की बहन रीटा इसबेल काफी नाराज हैं. उन्होंने इस बारे में कहा कि नेटफ्लिक्स को सीरीज बनाने से उनसे पूछना चाहिए था कि उन्हें इससे कोई आपत्ति है या उन्हें इसके बनने के बारे में कैसा लगता है. नेटफ्लिक्स बस इस सीरीज से पैसा कमाना चाहता है.'

जेफ्री डामर अमेरिका के विस्कॉन्सिन का रहने वाला था. बताया जाता है कि उसने अपनी जिंदगी में 17 लड़कों की हत्या की थी. जेफ्री गे था और अपनी सच्चाई को अपनाना नहीं चाहता था. वह अपने विक्टिम्स को जान से मारने के बाद उसके मृत शरीर के साथ सेक्स करता था, उनकी फोटो खींचता था और यहां तक की उनके मांस को खाता भी था.

क्यों विक्टिम्स का मांस खाता था डामर?

पकड़े जाने के बाद डामर को 15 साल की उम्रकैद हुई थीं. जेल में एक पत्रकार ने उसका इंटरव्यू लिया था जिसमें उसने बताया था कि वो अपने विक्टिम्स का मांस क्यों खाता था. पत्रकार के मुताबिक, 'उसने कहा था कि उसने उस लड़कों को खाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वो उन्हें अपने आप का हिस्सा बनाना चाहता था. वो बेहद निराश था और खुद को बेहद अकेला मानता था और अपने गे होने से बेहद शर्मिंदा भी था.' पत्रकार नेंसी ग्लास ने यह भी कहा था कि डामर को बचपन से ही बॉन्डिंग इश्यू थे. ऐसे में वो मानता था कि अगर वो अपने द्वारा मारे गए लोगों को खा लेगा तो वो कभी उसे 'छोड़कर नहीं जाएंगे'.

Advertisement

मासूम लड़कों को मारने वाले जेफ्री डामर का भी मर्डर हुआ था. जेल में रहते हुए उसके साथी क्रिस्टोफर स्कारवर ने 28 नवंबर 1994 को उसकी मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिसवालों को डामर जेल के जिम में मृत पड़ा मिला था. उसके सिर पर गहरी चोट थी, जो उसे डम्बेल से लगी थी. इसी से उसकी मौत हुई. 

 

Advertisement
Advertisement