एक्टर डेनियल रेडक्लिफ ने अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म इम्पेरियम के लिए सिर मुंडवा लिया है.
डिजिटल स्पाई के मुताबिक, फिल्म में 26 साल के हैरी पॉटर के स्टार एक अंडरकवर FBI एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो बम बनाने की कोशिश करने वाले नाजी समर्थर्कों के एक समूह में चुपके से दाखिल हो जाता है. रेडक्लिफ ने गूगल प्लस पेज पर पोस्ट किया, 'इम्पेरियम में एफबीआई एजेंट नैट फोस्टर के रूप में यह मेरी पहली झलक है. इस सप्ताह से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. मैं बहुत उत्साहित हूं और इसके बारे में जल्द ही आपको और अधिक बताउंगा. इम्पेरियम पूर्व एफबीआई एजेंट माइकल जर्मन के अनुभवों पर आधारित है, जिसका निर्देशन डेनियल रैगुसिस करेंगे.
इनपुट: PTI