एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के जीवन पर फिल्मकार डैनी बॉयल द्वारा बनाई गई फिल्म इस साल 9 अक्टूबर को रिलीज होगी.
खबरों के मुताबिक यह फिल्म स्टीव जॉब्स के जीवन पर एरोन सोरकिन की ओर से लिखी गई किताब पर आधारित है. इसमें मुख्य भूमिका में माइकल फासबेंडर हैं और एक्टर सेथ रोजेन इसमें स्टीव के साथी स्टीव वोजिंयाक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 'स्टीव जॉब्स' को 'वेकेशन रीबूट', 'किडनैप' और 'द फाइनेस्ट आवर्स' से कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि यह फिल्में भी एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म में केट विंसलेट, जेफ डेनियल और कैथरीन वाटरस्टोन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
- इनपुट PTI