हिप हॉप स्टार डैनी ब्राउन एक कॉन्सर्ट के दौरान समय से पहले ही अपना शो छोड़ के चले गए. इसकी वजह वहां मौजूद एक फैन द्वारा उन पर पानी फेंकना बताया गया.
एक वेबसाइट के मुताबिक, डैनी का बीते वीकेंड ग्लासगो में कॉन्सर्ट था, जब दर्शकों में शामिल एक शख्स ने शो के बीच में ही उन पर पानी फेंक दिया. कॉन्सर्ट में मौजूद एक फैन ने घटना की वीडियो बना ली और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. वीडियो में डैनी गीले कपड़ों में गुस्से से माइक पटककर स्टेज छोड़कर जाते दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि दर्शकों की भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए मंच पर लौटने और शो पूरा करने का आग्रह किया, लेकिन डैनी ने स्टेज पर आने से इनकार कर दिया और शो छोड़कर चले गए.
ग्लासगो के टैबलॉयड अखबार 'इवनिंग टाइम्स' के मुताबिक डैनी पर पानी फेंकने वाला शख्स 24-25 साल का एक युवक था.
- इनपुट IANS