ऐसी खबरें हैं कि स्टार दंपति डेविड बेकहम और विक्टोरिया बेकहम के रिश्तों में खटास आने से उनकी शादी खतरे में है.
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, पार्टी में शामिल हुए लोगों के अनुसार, इस सप्ताह विक्टोरिया के 'डोवर स्ट्रीट' बुटीक में इस जोड़े ने एक-दूसरे पर अपनी खीझ निकाली.
यह पार्टी विक्टोरिया के डिजाइन स्टोर की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रखी गई थी. कहा जा रहा है कि पार्टी में दोनों के बीच बहुत तू-तू मैं-मैं हुई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने भी सुना.
एक सूत्र ने रविवार को 'द सन' पत्रिका को बताया, 'सारे मंजर के पीछे बहुत ज्यादा तनाव नजर आता है. विक्टोरिया बहुत ज्यादा मेहनत करने से बहुत थकी और परेशान हैं, वहीं सेवानिवृत्त होने की वजह से डेविड का रवैया बहुत ही आरामतलबी और बेफिक्री वाला हो गया है.'
चार जुलाई, 1999 को परिणय सूत्र में बंधे इसे जोड़े को ब्रुकलिन, रोमियो, क्रुज और हार्पर नाम से चार बच्चे हैं.
इनपुट: IANS