scorecardresearch
 

डेविड बॉवी को 6 बार पड़ा था दिल का दौरा

करीब 18 महीने कैंसर से जूझने के बाद ब्रिटिश गायक डेविड बॉवी का 10 जनवरी 2016 को निधन हो गया.

Advertisement
X
डेविड बोवी
डेविड बोवी

Advertisement

प्रख्यात ब्रिटिश संगीतकार डेविड बॉवी के निधन से पहले उन्हें छह बार दिल का दौरा पड़ा था. वेबसाइट 'Femalefirst.co.uk' की रपट के मुताबिक, 'कैंसर से पीड़ित बॉवी का रविवार को निधन हो गया, इससे पहले उन्हें 2004 में दिल की सर्जरी करानी पड़ी. वहीं अब यह दावा किया जा रहा है कि वह अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे.'

वेंडी लेघ ने पिछले साल गायक की बायोग्राफी प्रकाशित की थी, उन्होंने बीबीसी न्यूज को बताया, 'वह सिर्फ कैंसर से ही पीड़ित नहीं थे बल्कि उन्हें हाल ही के कुछ सालों में छह बार दिल का दौरा पड़ चुका है. मुझे यह खबर उनके किसी करीबी से मिली है.'

Advertisement
Advertisement