मार्वल फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें डेडपूल बने एक्टर रायन रेनॉल्ड्स के साथ ह्यू जैकमैन नजर आए हैं. सालों पहले ह्यू जैकमैन ने ऐलान किया था कि वो फिल्म 'लोगन' के बाद वुल्वरीन का किरदार स्क्रीन पर नहीं निभाएंगे, लेकिन अब नई फिल्म के साथ वो वुल्वरीन के रूप में पर्दे पर लौट आए हैं. इसे लेकर मार्वल के साथ-साथ X-Men के फैंस भी बेहद खुश हैं. एक्टर को अपने वुल्वरीन के किरदार में काम के लिए तारीफ मिल रही है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ह्यू जैकमैन हैं कौन.
ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए थे ह्यू जैकमैन
ह्यू जैकमैन का जन्म 12 अक्टूबर 1968 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. उनकी मां ग्रेस मक्नील और पिता क्रिस्टोफर जॉन जैकमैन इंग्लैंड के रहने वाले थे. 1967 की टेन पाउंड पोम्स इमिग्रेशन स्कीम के चलते एक्टर का परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. सिडनी के नॉक्स ग्रामर स्कूल से ह्यू ने पढ़ाई की और यहीं के प्ले में काम करते हुए उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी. सिडनी की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी से कम्यूनिकेशन में बीए की पढ़ाई की थी. इसके बाद कॉलेज के आखिरी सालों में उन्होंने ड्रामा कोर्स जॉइन किया. इसके बाद उन्होंने सिडनी के एक्टर्स सेंटर में एक साल का एक्टिंग कोर्स किया.
अपनी एकैडमी की ग्रेजुएशन परफॉरमेंस के बाद ह्यू जैकमैन को टीवी शो Correlli में काम करने का ऑफर मिला था. इसी दौरान की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस डेब्रा ली फर्नेस से हुई थी, जो बाद में उनकी वाइफ बनीं. एक्टर का कहना था कि डेब्रा से मुलाकात उनके लिए इस शो से मिलने वाली बेस्ट चीज थी. 'कोरेली' के बाद जैकमैन ने लोकल वाल्ट डिज्नी प्रोडक्शन में बने प्ले 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' और 'सनसेट बुलेवार्ड' में काम किया था. थिएटर में बढ़िया करियर बना चुके ह्यू जैकमैन को दुनियाभर में फेम साल 2000 में आई फिल्म X-Men में वुल्वरीन का रोल निभाकर मिला.
X-Men ने दिया फेम
वुल्वरीन, मार्वल कॉमिक्स के X-Men का एक म्यूटेन्ट है, जो अपने कम शब्दों और जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है. इस किरदार में ह्यू ने जमकर जान डाली. ये किरदार पहले हॉलीवुड एक्टर रसल क्रो को ऑफर हुआ था. हालांकि उन्होंने जैकमैन का नाम मेकर्स को सजेस्ट किया. जैकमैन की पत्नी डेब्रा ने उन्हें वुल्वरीन का किरदार निभाने से मना किया था. डेब्रा का मानना था कि ये किरदार 'बकवास' है. अपने किरदार को निभाने के लिए एक्टर ने भेड़ियों को लेकर पढ़ाई की थी, क्योंकि उन्हें लगा था वुल्वरीन, भेड़ियों जैसा होता है.
इस किरदार को निभाना जैकमैन के लिए बेहद मुश्किल था, क्योंकि वुल्वरीन के पास डायलॉग कम थे और उसे अपने चेहरे से इमोशन्स को दिखाना था. किरदार की तैयार के लिए उन्होंने हॉलीवुड स्टार क्लिंट ईस्टवुड की 'डर्टी हैरी' मूवीज और मेल गिब्सन की 'मैड मैक्स 2' को देखा था. इतना ही नहीं, एक्टर ने फिल्म में अपने स्टंट करने की जिद्द भी की थी. वुल्वरीन के लोहे के पंजों को अपने घर के लिविंग रूम में पहनकर जैकमैन घूमते और उनकी आदत डालने की कोशिश भी करते थे. मार्वल की कॉमिक बुक में वुल्वरीन की हाइट 5 फुट 3 इंच है, जबकि जैकमैन की हाइट 6 फुट 2 इंच है. ऐसे में फिल्म X-Men की शूटिंग के दौरान उनके सीन्स को अलग-अलग एंगल से फिल्माया गया था. उनके को-स्टार्स उनके सामने प्लेटफॉर्म सोल्स पहनकर काम करते थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें अपने काम के लिए ह्यू जैकमैन को बेस्ट एक्टर का सैर्टन अवॉर्ड मिला था.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है नाम
इसके बाद वुल्वरीन के रोल में जैकमैन को फिल्म X2 (2003), X-Men: The Last Stand (2006), X-Men Origins: Wolverine (2009), X-Men: First Class (2011), The Wolverine (2013), X-Men: Days of Future Past (2014), X-Men: Apocalypse (2016) और Logan (2017) में देखा गया था. 2015 में एक्टर ने ऐलान किया था कि वो 'लोगन' के बाद वुल्वरीन के किरदार को आखिरी बार निभाएंगे. वुल्वरीन का किरदार निभाने के लिए ह्यू जैकमैन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. मार्वल के लाइव एक्शन सुपरहीरो के तौर पर, ह्यू का करियर सबसे लंबा रहा है. और अब एक बार फिर वो वुल्वरीन के रूप में 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' में लौट आए हैं.
पत्नी ने लिए बनवाई खास रिंग
X-Men के अलावा ह्यू जैकमैन को फिल्म 'केट एंड लियोपोल्ड', 'वैन हेल्सिंग' और 'द ग्रेटेस्ट शोमैन' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो 'कोरेली' शो में डेब्रा-ली फर्नेस से मुलाकात के बाद एक्टर ने उनसे 1996 में शादी कर ली थी. शादी के बाद डेब्रा दो मिसकैरेज के दर्द से गुजरीं, जिसके बाद कपल ने दो बच्चों को अडॉप्ट किया. पत्नी के लिए उन्होंने खुद इंगेजमेंट रिंग डिजाइन की थी, जिसमें संस्कृत में 'ओम परमार मैनामार' लिखा था. इसका मतलब है कि हम अपने साथ को एक बड़े स्रोत के लिए समर्पित करते हैं. सितंबर 2023 में कपल ने ऐलान किया था कि वो दोनों अलग हो गए हैं.
कैंसर का हुआ खतरा
नवंबर 2013 में ह्यू जैकमैन को अपनी नाक में बैसल सेल कर्सिनोमा हटवाना पड़ा था. ये स्किन कैंसर का सबसे आम रूप है और सभी कैंसरों में सबसे ज्यादा बार होने वाला रूप भी है. इसके बाद 2014 में उन्होंने एक और कर्सिनोमा रिमूव करवाया था. अप्रैल 2023 में एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि उनकी सभी बायोप्सी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. कर्सिनोमा की वजह से सालों से जैकमैन लोगों से हर मौसम में सनस्क्रीन लगाने का आग्रह करते आ रहे हैं.
कितनी है जैकमैन की नेटवर्थ
ह्यू जैकमैन हॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी नेट वर्थ 100 से 180 करोड़ रुपये बताई जाती है. न्यूयॉर्क, सिडनी और हैम्पटन में उनके घर हैं. ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच में जैकमैन का पेंटहाउस है, जिसकी कीमत लगभग 65 करोड़ रुपये है. न्यूयॉर्क में एक्टर के पास 176 करोड़ रुपये की कीमत वाला पेंटहाउस है. साथ ही एक्टर के पास Volkswagen T1 Bus, Range Rover Vogue, Audi Q 7 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.