scorecardresearch
 

'डेडपूल' बन चमकी एक्टर की किस्मत, अफेयर-शादी को लेकर हुए चर्चे, ऐसी है रायन रेनॉल्ड्स की जिंदगी

डेडपूल के अवतार में दर्शक रायन रेनॉल्ड्स को बेहद पसंद करते हैं. उनका मजाकिया अंदाज, मस्तीभरी हरकतें और एक्शन ऑडियंस को खूब भाता है. लेकिन क्या आपको उनके बारे में और कुछ पता है? आइए हम बताते हैं कि आखिर रायन रेनॉल्ड्स हैं कौन.

Advertisement
X
रायन रेनॉल्ड्स (क्रेडिट: REUTERS/Hollie Adams)
रायन रेनॉल्ड्स (क्रेडिट: REUTERS/Hollie Adams)

फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' रिलीज होते ही फैंस की फेवरेट बन गई है. इसमें डेडपूल के रोल में एक बार फिर हॉलीवुड एक्टर रायन रेनॉल्ड्स नजर आए हैं. डेडपूल के अवतार में दर्शक रायन को बेहद पसंद करते हैं. उनका मजाकिया अंदाज, मस्तीभरी हरकतें और एक्शन ऑडियंस को खूब भाता है. अपने इसी रूप में रायन रेनॉल्ड्स दोबारा बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं. उनकी जोड़ी इस बार एक्टर ह्यू जैकमैन के साथ बनी है, जिन्होंने सालों बाद अपने वुल्वरीन के किरदार को दोबारा निभाया है. आइए बताते हैं कि आखिर रायन रेनॉल्ड्स हैं कौन.

Advertisement

कौन हैं रायन रेनॉल्ड्स?

रायन रेनॉल्ड्स हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं. रायन का जन्म 23 अक्टूबर 1976 में कनाडा के वैनकूवर स्थित ब्रिटिश कोलम्बिया में हुआ था. उन्होंने Kitsilano Secondary School से पढ़ाई की थी. 13 साल की उम्र से रायन ने एक्टिंग शुरू कर दी थी. वो टेलीविजन सीरीज में छोटे रोल्स निभाते थे. हालांकि 19 साल की उम्र तक आते-आते उन्होंने मोटिवेशन न होने की वजह से उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर दिया था. इसके कुछ महीनों बाद उनकी मुलाकात एक्टर क्रिस विलियम मार्टिन से हुई थी, जिन्होंने उन्हें लॉस एंजलिस में उनके साथ रहने और फिल्मी दुनिया में दोबारा किस्मत आजमाने को मनाया.

डेडपूल से मचाया धमाल

रेनॉल्ड्स को 1993 में टीवी शो 'हिलसाइड' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने 'द ओडिसी', 'टू गायज एंड अ गर्ल', 'ब्लेड ट्रिनिटी' और 'द प्रपोजल' जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2009 में आई फिल्म X-Men Origins: Wolverine में रायन रेनॉल्ड्स ने वेड विल्सन / वेपन एक्सआई का किरदार निभाया था. 2005 में ही एक्टर ने डेडपूल के किरदार पर बनने वाली फिल्म में काम करने को लेकर दिलचस्पी जताई थी. साल 2000 से इसपर काम हो रहा था, जिससे रायन जुड़े हुए थे. 2016 में ये फिल्म 'डेडपूल' रिलीज हुई और दुनियाभर में छा गई. 

Advertisement

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसने 62 मार्केट की कमाई मिलाकर लगभग 2210 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2016 की ये सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इसी के साथ ये सबसे बड़ी आर रेटेड फिल्म और फॉक्स के प्रोडक्शन में बनने वाली वाले सबसे बड़ी फिल्म भी बनी थी. इसने IMAX 2D में वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन भी किया था. फिल्म के सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया.

पर्सनल लाइफ के रहते हैं चर्चे

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रेनॉल्ड्स ने साल 2002 में सिंगर Alanis Morissette को डेट करना शुरू किया था. जून 2004 में कपल ने अपनी सगाई का ऐलान किया था. 2007 में दोनों के प्रवक्ता ने बताया था कि उनकी सगाई आपसी सहमति से टूट गई है. Morissette से अलग होने के बाद उनका रिश्ता मार्वल की 'ब्लैक विडो' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन संग शुरू हुआ था. मई 2008 में दोनों की सगाई और फिर रेनॉल्ड्स और जोहानसन ने सितंबर 2008 में शादी कर ली थी. 2010 में दोनों का तलाक हो गया था. 

रेनॉल्ड्स की मुलाकात एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली से फिल्म 'ग्रीन लैन्टर्न' की शूटिंग के वक्त 2010 की शुरू में हुई थी. आगे चलकर दोनों को प्यार हुआ. दोनों ने अक्टूबर 2011 में सगाई की और सितंबर 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. दोनों के चार बेटियां हैं, जिनके नाम जेमस, इनेज, बेट्टी और ऑलिन है. ब्लेक और रायन अपने मजाकिया अंदाज और सोशल मीडिया पर एक दूसरे संग मस्ती करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. रायन रेनॉल्ड्स शुरुआत से एंग्जाइटी के मरीज रहे हैं. उन्होंने कई बार इस बारे में बात भी की है.

Advertisement

एक्टर रायन रेनॉल्ड्स कई बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं. साथ ही वो दुनिया को बेहतर बनाने के लिए भी अलग-अलग संस्थाओं के साथ काम भी करते हैं. वो अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लेक लाइवली और रायन रेनॉल्ड्स की नेट वर्थ मिलाकर लगभग 3181 करोड़ रुपये बनती है. न्यूयॉर्क में कपल का 9000 स्क्वायर फुट में फैला आलीशान घर है, जिसकी कीमत तकरीबन 47 करोड़ रुपये है. इसके अलावा न्यूयॉर्क की ही बड़ी बेडफर्ड प्रॉपर्टी में दोनों का पेंटहाउस है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement