हॉलीवुड एक्ट्रेस रूबी रोज 'एक्सएक्सए: द रिर्टन ऑफ जेंडर केज' फिल्म की अपनी को-एक्ट्रेस और बॉलीवुड की जानी मानी हीरोइन दीपिका पादुकोण की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं.
दीपिका के एक फैन ने 'ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक' फेम एक्ट्रेस से पूछा कि वह विन डीजल की आने वाली फिल्म में सेरेना का किरदार निभाने वाली भारतीय सुंदरी के बारे में क्या सोचती हैं.
इसके जबाव में रोज ने लिखा, 'मैं कहां से शुरू करूं... वह काफी पोलाइट हैं, काफी सुंदर हैं. वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और मैं उनकी इज्जत करती हूं. इतना ही नहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि कि मैं इस वंडर वुमेन की प्रशंसक हूं.
Where do I start... She's so humble, so beautiful. A talented actor and I adore her. You are a fan of a Wonder Woman https://t.co/eAuHXIouNu
— Ruby Rose (@RubyRose) March 10, 2016
इसी तरह फिल्म में उनके को-एक्टर विन डीजल और फिल्म के डायरेक्टर डीजे कारूसो ने भी दीपिका की जमकर तारीफ की है. यह फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.