अमेरिका में फिल्म, म्यूजिक और फैशन के क्षेत्र में दिए जाने वाले टीन च्वॉइस अवॉर्ड के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को नॉमिनेट किया गया है.
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के लिए नॉमिनेट की गईं दीपिका को ट्रॉफी पाने के लिए गाल कडोट से मुकाबला करना होगा. दीपिका ट्रिपल एक्स एजेंट सेरेना उंगर की भूमिका के लिए च्वाइस एक्शन मूवी एक्ट्रेस कैटेगेरी में नॉमिनेट हुई हैं.
#ChoiceActionMovieActress nominees: @deepikapadukone @GalGadot @kScodders @MRodOfficial @ninadobrev & @RubyRose. #TeenChoice pic.twitter.com/tiRP1hTdjD
— Teen Choice Awards (@TeenChoiceFOX) June 20, 2017
टीन च्वाइस अवॉर्ड्स के ट्विटर पेज पर नामांकनों की जानकारी दी गई है. फिल्म में दीपिका की सह कलाकार नीना दोबरेव और रूबी रोज भी नामांकित की गई हैं. फिल्म के मुख्य अभिनेता विन डीजल च्वाइस एक्शन मूवी एक्टर श्रेणी में नॉमिनेट किए गए हैं.