scorecardresearch
 

दुनिया की 'सबसे महत्वपूर्ण गीतकार' के नाम ऑस्कर का अनोखा रिकॉर्ड, अवॉर्ड से चूकीं 16वीं बार

एक ग्रैमी अवॉर्ड, एक एमी अवॉर्ड, दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स और लगातार तीन बार बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स जीत चुकीं डाएन ऑस्कर्स 2025 से खाली हाथ लौटी हैं. डाएन को उनका पहला ऑस्कर नॉमिनेशन 1987 में मिला था, जब वो 36 साल की थीं. इस बार जब ऑस्कर्स में उनका नॉमिनेशन आया तो वो 67 साल की हो चुकी थीं.

Advertisement
X
डाएन वॉरेन
डाएन वॉरेन

दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा अवॉर्ड्स कहे जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स में ट्रॉफी उठाने की आस हर टैलेंटेड कलाकार के मन में होती है. जहां कुछ कलाकारों का ये सपना देर-सबेर पूरा हो ही जाता है, वहीं अमेरिकन गीतकार डाएन वॉरेन (Diane Warren) का ये सपना इतने लंबे समय से अधूरा है कि उनके नाम अब एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसके साथ अपना नाम जुड़ना शायद किसी भी आर्टिस्ट को पसंद ना आए. 

Advertisement

ऑस्कर्स 2025 की सेरेमनी खत्म हो चुकी है. इस बार ऑस्कर्स में जहां सबसे ज्यादा अवॉर्ड फिल्म 'अनोरा' के खाते में गए. वहीं, इसके डायरेक्टर शॉन बेकर ने 4 अवॉर्ड जीतकर, एक ही ऑस्कर इवेंट में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड बना लिया. लेकिन 'बेस्ट सॉन्ग' कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वालीं डाएन वॉरेन को इस बार भी एक अदद ऑस्कर ट्रॉफी नहीं मिली और उन्होंने सबसे ज्यादा ऑस्कर से चूकने का रिकॉर्ड बना लिया. 

16 बार ऑस्कर से चुकी हैं डाएन 
एक ग्रैमी अवॉर्ड, एक एमी अवॉर्ड, दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स और लगातार तीन बार बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स जीत चुकीं डाएन ऑस्कर्स 2025 से खाली हाथ लौटी हैं. डाएन को उनका पहला ऑस्कर नॉमिनेशन 1987 में मिला था, जब वो 36 साल की थीं. ऑस्कर 2025 में नेटफ्लिक्स फिल्म The Six Triple Eight के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वालीं डाएन अब 67 साल की हैं. इस कैटेगरी में फिल्म 'एमिलिया पेरेज' के गाने 'एल मल' की जीत के साथ ही, इस बार भी डाएन ट्रॉफी से चूक गईं. 

Advertisement
डाएन वॉरेन (क्रेडिट: AP)

डाएन को पहली बार पहचान पॉपुलर सिंगल 'रिदम ऑफ द नाईट' (1985) से मिली थी. इसी के बाद उन्होंने दुनिया के बड़े म्यूजिक लेबल्स में से एक EMI जॉइन किया. बिलबोर्ड मैगजीन के इतिहास में वो पहली गीतकार हैं जिन्होंने सात हिट गाने लिखे और सातों अलग-अलग आर्टिस्ट्स ने परफॉर्म किए थे. इस रिकॉर्ड के बाद ही EMI के यूके चेयरमैन ने कहा था कि वो 'दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण गीतकार' हैं. 

हालांकि, डाएन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है कि वो अलग-अलग कैटेगरी में 16 बार ऑस्कर्स के कॉम्पिटीटिव अवॉर्ड्स से चूक चुकी हैं. हालांकि, 2022 के गवर्नर अवॉर्ड्स में उन्हें एक मानद ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था, जो एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसा है. इसमें कलाकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है लेकिन इसमें कोई कॉम्पिटीशन नहीं होता. 

सबसे ज्यादा बार ऑस्कर अवॉर्ड से चूकने वाले लोग
साउंड मिक्सर ग्रेग पी. रसेल को 'स्काईफॉल', 'ट्रांस्फॉर्मर्स' और सैम रेमी की 'स्पाइडर-मैन' जैसी फिल्मों के लिए कुल 17 बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुका है. जबकि उन्हें एक भी बार ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला है. हालांकि, उनका 17वां नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने नॉमिनेशन पीरियड के दौरान ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली एकेडमी के, साउंड ब्रांच के मेंबर्स से संपर्क किया था, जो उनकी कैटेगरी में विनर चुनने वाले थे. 

Advertisement

यानी टेक्निकली रसेल को 16 नॉमिनेशन मिले हैं. उनका कैंसिल नॉमिनेशन भी जोड़ लें तो सिर्फ वही ऑस्कर्स से चूकने के मामले में डाएन से आगे होंगे. म्यूजिक कम्पोजर थॉमस न्यूमैन को 15 बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुका है और वो इनमें से एक भी बार ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सके. जानेमाने हॉलीवुड स्टार ब्रैडले कूपर को कई अलग-अलग कैटेगरी में 12 बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं, जिनसे उन्हें कोई ऑस्कर ट्रॉफी हाथ नहीं लगी. 10 से ज्यादा बार नॉमिनेशन के बाद ऑस्कर जीत से चूकने वालों में फिल्ममेकर पॉल थॉमस एंडरसन का भी नाम है. 

ऑस्कर्स अवॉर्ड को किनारे रखकर देखें तो एक गीतकार के तौर पर डाएन वॉरेन का करियर बहुत बेहतरीन रहा है. और 16 बार ऑस्कर नॉमिनेशन मिलना भी अपने आप में उनके शानदार काम का सबूत है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आनेवाले सालों में डाएन को ऑस्कर अवॉर्ड मिलता है, या फिर वो 17 नॉमिनेशन के साथ, सबसे ज्यादा बार ऑस्कर्स से चूकने का रिकॉर्ड बनाती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement