scorecardresearch
 

क्या Harry Styles ने Chris Pine पर थूका? एक्टर ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई

क्या हैरी स्टाइल्स ने क्रिस पाइन पर थूका है? ये सवाल ट्विटर पर कुछ टाइम से ट्रेंड कर रहा था. वायरल वीडियो के मुताबिक, 79वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल के दौरान जब हैरी स्टाइल्स अपनी सीट पर बैठने आ रहे थे तब उन्हें क्रिस पाइन पर थूकते हुए देखा गया. अब टीम ने इस वीडियो की सच्चाई बताई है.

Advertisement
X
क्या हैरी स्टाइल्स ने क्रिस पाइन पर थूका था?
क्या हैरी स्टाइल्स ने क्रिस पाइन पर थूका था?

हॉलीवुड की दुनिया में बीते दिन हुए एक इवेंट ने बज क्रिएट कर दिया था. लोगों के मन में एक सवाल बड़ी तेजी से घूम रहा था. क्या हैरी स्टाइल्स ने क्रिस पाइन पर थूका है? आपको भी ये सवाल हैरान कर रहा होगा. आप सोच रहे होंगे कि ये क्या माजरा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या है.

Advertisement

डोन्ट वरी डार्लिंग का कॉन्ट्रोवर्शियल प्रीमियर
दरअसल मौका था 79वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल का, जहां डोन्ट वरी डार्लिंग फिल्म दिखाई जा रही थी. इस फेस्टिवल में फिल्म की स्टार कास्ट हैरी स्टाइल्स, क्रिस पाइन और ओलिविया वाइल्ड के साथ-साथ हॉलीवुड की दुनिया के कई सितारे मौजूद थे. इस दौरान कैमरे पर कुछ ऐसा कैप्चर हुआ जिस पर जब लोगों की नजर पड़ी तो हैरान रह गए. हुआ यूं कि, इवेंट में क्रिस पाइन पहले से मौजूद थे, थोड़ी देर के बाद हैरी स्टाइल्स भी शामिल हुए. 

वायरल वीडियो में क्या था

हैरी के आते ही क्रिस क्लैप करते हुए अचानक नीचे देखने लगते हैं. वीडियो में एक ऐसा मोमेंट आया जहां हैरी थूकते हुए नजर आते हैं. हैरी क्रिस की बगल की सीट पर बैठते ही थूकते दिखाई देते हैं. जिसके बाद क्रिस क्लैप करते हुए रुक जाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. हर किसी के मन में ये फुटेज देखते ही सवाल आया कि क्या सच में हैरी ने क्रिस पर आते ही थूका है? मतलब क्या हैरी क्रिस पर थूक रहे थे? जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा वो यही सोचता रह गया कि आखिर हैरी ने ऐसा क्यों किया? हालांकि फैंस ये मान नहीं पा रहे थे हैरी ऐसा कर सकते हैं. ट्विटर पर हर कोई अपनी अपनी राय दे रहा था. यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि आखिर वो ऐसा क्यों करेंगे. 

Advertisement

 

क्रिस की सफाई

आपको बता दें कि दो दिन से ये ट्विटर पर चक्कर काट रहा था. जहां से ये बात क्रिस की टीम तक भी पहुंची. इस इंसीडेंट पर क्रिस की टीम का तुरंत जवाब आया. वीडियो के वायरल होते ही क्रिस के मैनेजर ने बयान जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा - 'हैरी ने क्रिस पर नहीं थूका है. ये एक बनी बनाई कहानी है. वीडियो को देखकर लोगों ने अपनी ही मनगढंत बातें बना ली हैं. ये सिर्फ एक अफवाह है. क्लीयर करने के लिए बता दें कि हैरी स्टाइल्स ने क्रिस पाइन्स पर नहीं थूका है. दोनों ही एक्टर एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं. इनके बीच कोई विवाद नहीं है.दोनों में से किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं किया है.'

बात करें फिल्म डोन्ट वरी डार्लिंग की तो ये फिल्म 23 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म के लिए फैंस के बीच काफी बज है. लोग बहुत एक्साइटेड हैं इस कहानी को जानने के लिए. 

 

Advertisement
Advertisement