सिंगर सेलेना गोमेज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाकर अपनी काया को और भी सुडौल बना डाला है.
सेलेना गोमेज की जो नई तस्वीर सामने आई है, वह इस तरह की बातों की तस्दीक कर रही है. dailystar.co.uk की खबर पर यकीन करें, तो सेलेना की देह पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है.
हालांकि अब तक सेलेना की तरफ किसी ने भी ब्रेस्ट सर्जरी करवाने की खबर की पुष्टि नहीं की है. नई फोटो में सेलेना ब्लू जींस पर काली टॉप में नजर आ रही हैं. खैर, जो भी हो, सेलेना जैसी मार्च में नजर आती थीं, उससे एकदम अलग नजर आ रही हैं.