scorecardresearch
 

पॉप स्टार शकीरा की आवाज, बकरी जैसी हुआ करती थी क्‍या आप जानते हैं ?

मशहूर सिंगर और पॉप स्टार शकीरा जिनके डांस और आवाज के लोग कायल हैं, क्या आपको जानते हैं कि शकीरा को एक बार किसी ने बकरी जैसी आवाज निकालने वाली कहा था.

Advertisement
X
Pop star Shakira
Pop star Shakira

मशहूर सिंगर और पॉप स्टार शकीरा जिनके डांस और आवाज के लोग कायल हैं, क्या आपको जानते हैं कि शकीरा को एक बार किसी ने बकरी जैसी आवाज निकालने वाली कहा था. जी हां ये बात उस वक्‍त की है जब शकीरा स्‍कूल में थीं.

Advertisement

स्‍कूल में जब ग्रुप सॉन्‍ग की प्रैक्टिस चल रही थी तब शकीरा भी ग्रुप के साथ सुर मिला रही थीं. तभी शकीरा की म्‍यूजिक टीचर शकीरा के पास आईं और बोलीं क‍ि तुम ग्रुप में गाना गाने के लायक नहीं हो, क्‍योंकि तुम्‍हारी आवाज बकरी जैसी है. शकीरा ने कहा कि, 'जब मेरी टीचर ने ऐसा कहा तो मैं बहुत निराश हो गईं. लेकि‍न शायद वह अपनी जगह सही थीं क्‍योंकि टीनेज में मेरी आवाज हलकी सी बकरी की आवाज जैसी वाकई थी. लेकि‍न मेरे पापा ने मेरा साथ दिया और मुझे हार ना मानने के लिए कहा जिसका नतीजा आपके सामने है.'

Advertisement
Advertisement