मशहूर सिंगर और पॉप स्टार शकीरा जिनके डांस और आवाज के लोग कायल हैं, क्या आपको जानते हैं कि शकीरा को एक बार किसी ने बकरी जैसी आवाज निकालने वाली कहा था. जी हां ये बात उस वक्त की है जब शकीरा स्कूल में थीं.
स्कूल में जब ग्रुप सॉन्ग की प्रैक्टिस चल रही थी तब शकीरा भी ग्रुप के साथ सुर मिला रही थीं. तभी शकीरा की म्यूजिक टीचर शकीरा के पास आईं और बोलीं कि तुम ग्रुप में गाना गाने के लायक नहीं हो, क्योंकि तुम्हारी आवाज बकरी जैसी है. शकीरा ने कहा कि, 'जब मेरी टीचर ने ऐसा कहा तो मैं बहुत निराश हो गईं. लेकिन शायद वह अपनी जगह सही थीं क्योंकि टीनेज में मेरी आवाज हलकी सी बकरी की आवाज जैसी वाकई थी. लेकिन मेरे पापा ने मेरा साथ दिया और मुझे हार ना मानने के लिए कहा जिसका नतीजा आपके सामने है.'