डिजनी ने 'द जंगल बुक' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है. इसका निर्देशन भी जॉन फेवरोउ ही करेंगे. 'द जंगल बुक' पिछले सप्ताह ही भारत में रिलीज हुई है.
'द जंगल बुक' लेखक रुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित है. यह एक लड़के मोगली की कहानी है जो किसी कारणवश जंगल पहुंच जाता है. मोगली भेड़ियों के बीच पलता है और जंगल में कई जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं.
फिल्म अमेरिका में इस शुक्रवार रिलीज होगी. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक इसकी आगे की कहानी को लेकर फिल्म के लेखक जस्टिन मार्क्स से बातचीत की जा रही है. डिजनी ने मोगली पर आधारित अपनी पहली ऐनिमेटेड फिल्म 1967 में रिलीज की थी.