scorecardresearch
 

म्‍यूजिक एलबम के लिए दिता वान टीसी हुई न्‍यूड

कॉमेडी क्‍वीन दिता वान टीसी अभिनेता राकर जेयर्ड लेतो के नए संगीत एल्बम के लिए निर्वस्त्र हुई हैं. न्यूयार्क डेली न्यूज के मुताबिक इस साढ़े आठ मिनट के क्लिप में 40 वर्षीय टीसी ने बिल्कुल एक ही तरह के काउबाय हैट, दस्ताने और स्टिल्टो बूट पहने हैं.

Advertisement
X

कॉमेडी क्‍वीन दिता वान टीसी अभिनेता राकर जेयर्ड लेतो के नए संगीत एल्बम के लिए निर्वस्त्र हुई हैं. न्यूयार्क डेली न्यूज के मुताबिक इस साढ़े आठ मिनट के क्लिप में 40 वर्षीय टीसी ने बिल्कुल एक ही तरह के काउबाय हैट, दस्ताने और स्टिल्टो बूट पहने हैं. क्लिप में उसके साथ ही एक शेर को दबे पांव घूमते दिखाया गया है.

Advertisement

यह क्लिप इस महीने के अंत तक रिलीज होने वाली एक शॉर्ट फिल्म का हिस्सा है. इस फिल्म में मुखौटे लगाए बहुत से ड्रमर भी दिखाए गए हैं जो एक दूसरे पर रंगीन पाउडर (गुलाल) फेंकते दिख रहे हैं. लेतो ने इस फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि इसका निर्देशन भी किया है.

Advertisement
Advertisement