scorecardresearch
 

पति संग मिलकर एक्ट्रेस Zara Phythian ने किया नाबालिग लड़की का यौन शोषण, ऐसा खेला 'डेयर गेम'

जारा फिथियन को साल 2016 में सुपरहीरो फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' में देखा गया था. उन्होंने Brunette Zealot नाम की लड़की का रोल निभाया था. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच लीड रोल में थे.

Advertisement
X
Zara Phythian
Zara Phythian
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Zara Phythian को हुई जेल
  • डॉक्टर स्ट्रेंज फिल्म में आई थीं नजर
  • पति पर भी लगा बड़ा आरोप

मार्वल की फेमस फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' (Doctor Strange) में नजर आईं हॉलीवुड एक्ट्रेस जारा फिथियन (Zara Phythian) विवादों में फंसी हुई हैं. जारा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति विक्टर मार्क (Victor Marke) के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में कोर्ट ने जारा फिथियन को जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उनके पति विक्टर मार्क को भी कोर्ट ने दोषी करार किया है. 

Advertisement

जारा पर लगे बड़े आरोप

खबर है कि जारा (Zara Phythian) ने पति विक्टर (Victor Marke) के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की के साथ 14 बार यौन शोषण किया था. यह शोषण 2005 से 2008 तक चला था. उस समय बच्ची की उम्र 13 साल थी. पीड़ित लड़की का कहना है कपल उसके साथ मिलकर 'डेयर' गेम खेला करता था.

पति विक्टर को हुई और बड़ी सजा

इसके अलावा विक्टर मार्क को एक और लड़की के शोषण के लिए आरोपी पाया गया है. विक्टर पर इल्जाम है कि उन्होंने साल 2002 से 2003 तक 15 साल की एक अन्य बच्ची के साथ 4 बार यौन शोषण किया था. कोर्ट ने इस मामले में जारा को 8 साल और उनके पति विक्टर को 14 साल जेल की सजा सुनाई है.

डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद Krushna Abhishek को हुआ डिप्रेशन, 2 साल तक रहे बेरोजगार

Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जारा ने अपने ऊपर लगे सभी इल्जामों को खारिज कर दिया है. वहीं विक्टर ने माना है कि उन्होंने दोनों में से एक लड़की की साथ संबंध बनाए थे. लेकिन उन्होंने लड़की की उम्र 18 साल बताई है. उन्होंने यह भी कहा कि लड़की के साथ यौन संबंध उन्होंने एक ही बार बनाया था और तब जारा उनके साथ नहीं थीं. जबकि प्रॉसिक्यूशन का कहना है कि 37 साल की जारा और 59 साल के विक्टर ने अनेकों बार 13 साल की बच्ची के साथ 'थ्रीसम' किए थे.

Who is Mohsin Abbas Haider: बेटी की मौत, घरेलू हिंसा, तलाक...विवादों में रहे 'शाहरुख खान' बनने वाले PAK एक्टर

जारा फिथियन (Zara Phythian) को साल 2016 में सुपरहीरो फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' (Doctor Strange) में देखा गया था. उन्होंने Brunette Zealot नाम की लड़की का रोल निभाया था. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch) लीड रोल में थे. जारा और विक्टर ने साल 2015 में शादी की थी. खबरों के मुताबिक, विक्टर, जारा के मर्शियल आर्ट्स इंस्ट्रुटर हुआ करते थे. जारा फिथियन, एक सफल मर्शियल आर्टिस्ट, स्टंटवुमन और एक्ट्रेस हैं.

 

Advertisement
Advertisement