किसने सोचा था कि हॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली पारटन कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ निकालेंगी. कई खबरों के मुताबिक हाल ही में New England Journal of Medicine ने बताया है कि कंट्री म्यूजिक लीजेंड डॉली पारटन ने Moderna की कोविड-19 वैक्सीन को फंडिंग दी थी. असल में डॉली ने इस साल की शुरुआत में Vanderbilt University के कोरोना वायरस रिसर्च फंड में पैसे दान किये थे, मॉडर्ना उसी से जुड़ा है.
अमेरिका की सुपरहीरो हैं डॉली पारटन
इस वैज्ञानिक डिस्कवरी में अपना नाम जुड़ा देखकर खुद डॉली पारटन हैरान हैं. उन्होंने एनबीसी के साथ अपने इंटरव्यू में हैरानगी जताते हुए कहा, ''हां, मुझे यह आज सुबह (मंगलवार को) समझ आया.'' जब उनसे डोनेशन के बारे में पूूछा गया तब डॉली ने कहा, ''मैं खुश हूं कि मैं किसी की मदद के लिए कुछ कर सकती हूं. जब मैंने कोविड फंड के लिए पैसे डोनेट किये थे तब मैं बस कुछ अच्छा करना चाहती थी और अब अच्छा हो गया है. उम्मीद करती हूं हमें जल्द ही कोई इलाज मिलेगा.''
When I donated the money to the Covid fund I just wanted it to do good and evidently, it is! Let’s just hope we can find a cure real soon. pic.twitter.com/dQgDWexO0C
— Dolly Parton (@DollyParton) November 17, 2020
असल में डॉली पारटन ने अप्रैल 2020 में Vanderbilt University Medical Center को अपने दोस्त Dr. Naji N. Abumrad के सम्मान में 1 मिलियन डॉलर डोनेट किए था. उस समय यह मेडिकल सेंटर कोरोना वायरस के मरीजों का बेहतर इलाज करने की कोशिश कर रहा था. डॉली पारटन की तारीफ हर जगह हो रही है.
अब पता चला है कि डॉली पारटन के डोनेशन का कुछ हिस्सा Moderna के पास गया था, जिसने इस हफ्ते कोरोना की वैक्सीन निकली है, जो 95% इफेक्टिव है. Moderna अभी तक की सबसे सफल दो वैक्सीन्स में से एक है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी बिक्री इस साल के अंत से शुरू हो जाएगी. VUMC के वैक्सीन रिसर्च प्रोग्राम के डायरेक्टर Dr. Buddy Creech का कहना है, 'Pfizer और अब Moderna के रिजल्ट्स से सभी को बहुत प्रोत्साहन मिला है.'
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
डॉली पारटन के इस योगदान के चलते उनके फैन्स बेहद खुश हैं. तमाम फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना तो यह तक है कि डॉली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से ज्यादा योगदान कोरोना की वैक्सीन ढूंढने में दिया है. कुछ उन्हें नोबेल पीस प्राइज देने की मांग कर रहे हैं. पढ़िए फैन्स ने क्या कहा:
Someone said cos Dolly Parton funded the covid cure we should be singing “vaccine” to the tune of “Jolene” and though I can’t find your tweet pls know it’s ALL I’ve been doing this morning.
— Camilla Blackett (@camillard) November 17, 2020
Dolly Parton can cure COVID but COVID could never write ‘Jolene’ and ‘I Will Always Love You’ in the same day!!!
— Zara Rahim (@ZaraRahim) November 17, 2020
Just a moment of profound gratitude to @DollyParton and her COVID-19 Research Fund.
— Esther Choo MD MPH (@choo_ek) November 17, 2020
The Moderna vaccine was developed with support from the Dolly Parton Covid-19 Research Fund pic.twitter.com/T3ERI7ofsZ
— Dr. Seema Yasmin (@DoctorYasmin) November 17, 2020
What does @dollyparton do when she's not delivering more than 100 million books to kids who need them? Helps finance a coronavirus vaccine. #wearenotworthy https://t.co/9ygFLKzcm3
— Cathleen Decker (@cathleendecker) November 17, 2020
Turns out Dolly Parton did more to bring us a COVID vaccine than Donald Trump
— Palmer Report (@PalmerReport) November 17, 2020
So many reasons to love Dolly Parton - here's one more: She helped fund Moderna's Covid vaccine!
— 𝕂𝕚𝕞 🐝 𝔹𝕚𝕕𝕖𝕟 𝕎𝕠𝕟 🥳 (@ChaplainheArt) November 17, 2020
Thank you, Dolly! 👏👏👏#OVTTDS #ONEV1 #DemVoice1 pic.twitter.com/hfeoWQ83Gv
Dolly Parton is so great. God bless her every day. ❤️😍 https://t.co/zvmjgu7JLp
— Joy WE VOTED!! WEAR A MASK!! Reid 😷) (@JoyAnnReid) November 17, 2020
Give Dolly Parton the Nobel Peace Prize
— Morgan Jerkins (@MorganJerkins) November 17, 2020
Yes, knowing Dolly Parton partially funded a vaccine DOES make me trust it even more
— Courtney Conquers (@courtneyconquer) November 17, 2020
Dolly parton saving the world is the only predictable thing to happen in 2020 https://t.co/piehmM42Ct
— Robbie Couch (@robbie_couch) November 17, 2020
बता दें कि डॉली पारटन हॉलीवुड कंट्री म्यूजिक की लेजेंड हैं. 60 के दशक से लेकर 2020 तक डॉली ने अपने सिंगिंग करियर में हजारों गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई. 10 साल की उम्र में डॉली पहली बार Cas Walker Farm and Home Hour शो में नजर आई थीं. The Porter Wagoner Show उनका मेजर ब्रेकथ्रू था. इस शो में उन्होंने 1967 से 1975 तक काम किया था और सुपरस्टारडम को पाया. डॉली पारटन ने फिल्मों में भी काम किया हुआ है.