scorecardresearch
 

अमेरिका में भी हेट स्पीच, शकीरा और अमेरिका फरेरा ने ट्रंप को लताड़ा

सिंगर शकीरा और एक्ट्रेस अमेरिका फरेरा ने अमेरिकी हस्ती डोनाल्ड ट्रम्प को मैक्सिकन अप्रवासियों के बारे हेट स्पीच की आलोचना की. ट्रम्प ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए पिछले महीने विवादित बयान दिया था.

Advertisement
X
शकीरा (फाइल फोटो)
शकीरा (फाइल फोटो)

सिंगर शकीरा और एक्ट्रेस अमेरिका फरेरा ने अमेरिकी हस्ती डोनाल्ड ट्रम्प की मैक्सिकन अप्रवासियों के बारे हेट स्पीच देने की आलोचना की. ट्रम्प ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए पिछले महीने हेट स्पीच दिया था.

Advertisement

ट्रम्प ने मैक्सिकन अप्रवासियों के बारे में कहा था, 'वे नशीले पदार्थ ला रहे हैं. वे अपराध को जन्म दे रहे हैं. वे रेपिस्ट हैं. हालांकि मैं मानता हूं कि कुछ अच्छे लोग भी हैं.'

शकीरा ने भी ट्रम्प को उनकी इस टिप्पणी के लिए ट्विटर पर उनकी आलोचना की थी. शकीरा ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'यह एक घृणित और नस्लवादी भाषण है, जो एक ऐसे देश को बांटने का प्रयास है जिसने सालों तक डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी का प्रचार किया है.

शकीरा ने तो कुछ शब्दों में अपनी बात कह दी, लेकिन फरेरा ने ट्रम्प की आलोचना करते हुए एक बड़ा आर्टिकल लिखा. उन्होंने कहा कि ट्रम्प हेट स्पीच के चलते आने वाला राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीतेंगे.


फरेरा ने लिखा, 'आपकी टिप्पणियां अविश्वसनीय रूप से जाहिल और नस्लवादी हैं. मैं अपना समय आपकी आलोचना में नहीं बिताना चाहती.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement