scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर पर लगा बच्चे के लिए खतरा होने का आरोप, इंटरनेट पर चैट वायरल 

ड्रेक बेल को ओहिओ के Cuyahoga County कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. इसके बाद 2500 डॉलर के पर्सनल बॉन्ड को भरने के बाद उन्हें आजादी मिल गई. ड्रेक बेल ने माना कि उनका पीड़ित के साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं था. 21 मई को ड्रेक बेल के साथ एक वाकया होने के बाद उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

Advertisement
X
ड्रेक बेल
ड्रेक बेल

ड्रेक एंड जॉश नाम के टीवी शो में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर ड्रेक बेल को ओहिओ में गिरफ्तार कर लिया है. ड्रेक बेल पर एक बच्चे के लिए खतरा होने और किशोरों के लिए हानिकारक सामग्री का प्रसार करने का आरोप लगा है. इस मामले में ड्रेक बेल ने खुद को निर्दोष बताया है. हालांकि बताया जा रहा है कि मामले का कनेक्शन 2017 की एक इंटरनेट चैट से जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

ड्रेक बेल को ओहिओ के Cuyahoga County कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. इसके बाद 2500 डॉलर के पर्सनल बॉन्ड को भरने के बाद उन्हें आजादी मिल गई. ड्रेक बेल ने माना कि उनका पीड़ित के साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं था. 21 मई को ड्रेक बेल के साथ एक वाकया होने के बाद उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Drake Campana (@drakebell)

यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, मुस्कुराहट पर फिदा हुए फैंस

ड्रेक के मगशॉट Cuyahoga County जेल में लिये गए थे. लेकिन उनके चार्जेज का खुलासा नहीं किया गया था. एक टीवी चैनल ने खबर का खुलासा करते हुए बताया था कि ड्रेक बेल पर यह आरोप साल 2017 में उनके एक नाबालिग के साथ इंटरनेट पर चैट करने की वजह से लगे हैं. 

इस मामले में ट्रायल से पहले सुनवाई की डेट 23 जून रखी गई है. बताया जा रहा है कि वे इस वाकये के समय क्लीवलैंड में थे. वह ओडियन कॉन्सर्ट क्लब में परफॉर्म करने पहुंचे थे. ड्रेक बेल को ड्रेक कम्पाना के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने Nickelodeon चैनल के पॉपुलर शो ड्रेक एंड जॉश में लीड रोल निभाया था. उनके साथ इसमें एक्टर जॉश पैक थे. ड्रेक एक्टर के साथ वॉइस आर्टिस्ट और म्यूजिशियन भी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement