रैपर ड्रेक के फैंस के लिए बुधवार की सुबह अजीब साबित हो रही है. ट्विटर पर ड्रेक का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देख ज्यादातर यूजर्स अपनी आंखें धोना चाहते हैं. ट्विटर (अब X) पर ड्रेक की एक प्राइवेट वीडियो लीक हुई है. इस वीडियो में रैपर जैसा दिखने वाला शख्स अपने बेड पर सेमी न्यूड होकर बैठा है और खुद को छूते हुए फोन से अपनी वीडियो बना रहा है.
लीक हुआ रैपर का प्राइवेट वीडियो
ड्रेक के अपने कई हमशक्ल रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स रैपर ड्रेक ना हो. लेकिन वीडियो को देखकर इस बात को कहना काफी मुश्किल है. शख्स काफी हद तक ड्रेक जैसा लग रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसके चर्चे हो रहे हैं. यूजर्स ने इसे मिक्स रिएक्शन दिया है. कई इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई का कहना है कि 'तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया'.
हैरान रह गए यूजर्स
बहुत-से यूजर्स ऐसे भी हैं जो ड्रेक के वीडियो को देख हैरान रह गए हैं. यूजर्स का कहना था कि नए वीडियो के लीक होने का सुनकर उन्हें लगा था कि ड्रेक ने कोई नया म्यूजिक वीडियो बनाया है जो सामने आया या लीक हुआ है. लेकिन जो लीक वीडियो में उन्होंने देखा, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. यूजर्स के साथ-साथ पॉपुलर यूट्यूब स्ट्रीमर एडिन रॉस ने भी रैपर ड्रेक के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.
ड्रेक ने दिया रिएक्शन
रॉस ने वीडियो देखने के बाद अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान रैपर ड्रेक को एक वॉइस मैसेज भेजा था. इस वॉइस नोट में उन्होंने ड्रेक के वायरल वीडियो को लेकर उनसे कहा, 'हमने वो वीडियो देखी. ये क्रेजी है भाई. तुम्हारे पास अच्छी आवाज है, अच्छा परफॉरमेंस देते हो, तुम जैसे हो कमाल हो. ये वरदान है कि तुम नंबर वन हो.'
एडिन रॉस ने बताया कि ड्रेक ने उनकी बात का जवाब हंसते हुए दिया है. रॉस के मुताबिक, ड्रेक ने उन्हें 8 लाफिंग इमोजी सेंड कीं. साथ ही मजाक करते हुए कहा कि वो अपनी अगली म्यूजिक एल्बम के इन्ट्रो के लिए एडिन रॉस के इसी वॉइस नोट का इस्तेमाल करेंगे. लीक वीडियो के पूरे बवाल पर रैपर ड्रेक की रॉस से कही इसी बात को उनका रिएक्शन माना जा रहा है.