scorecardresearch
 

प्रियंका को देख काबू खो बैठे उनके को-स्टार, किया किस

फिल्म ‘बेवॉच’ का शनिवार को प्रीमियर हुआ. इस प्रीमियर में हमारी देसी गर्ल कुछ इस हॉट अंदाज में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और ड्वेन जॉनसन
प्रियंका चोपड़ा और ड्वेन जॉनसन

Advertisement

बॉलीवुड की देसी गर्ल विदेश में अपने पांव जमा चुकी है. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बेवॉच' का शनिवार को प्रीमियर हुआ. प्रीमियर में प्रियंका ग्लैमर्स लुक में नजर आईं.

प्रियंका एक बार तब सुर्ख‍ियों में आ गई जब उनके को-स्टार ड्वेन जॉनसन ने उन्हें किस कर दिया. प्रीमियर के दौरान कैमरे के सामने ही जॉनसन ने प्रियंका को किस कर लिया. ये पल कैमरे में कैद हो गया. इंटरनेट पर तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 

यूनिसेफ के इवेंट में कुछ इस अंदाज में नजर आईं प्रियंका

प्रीमियर की ये तस्वीर प्रियंका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. मियामी में हुए इस प्रीमियर में रेड कार्पेट पर प्रियंका ब‍हुत ग्लैमरस लग रही थीं.

This is so cute 😍 #priyankachopra #dwaynejohnson #therock #baywatch #bebaywatch #hollywood @priyankachopra @therock #victrorialeeds

A post shared by Priyanka Chopra ❥ (@priyankalovers) on

Advertisement

अमेरिकी टीवी सीरिज 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में छाने वाली प्रियंका को अब अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' 25 मई को रिलीज होगी. प्रियंका आजकल अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन जैसे कलाकार नजर आएंगे हैं. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर सेठ गॉर्डन फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement