डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' का कहना है कि वह भविष्य में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल हो सकते हैं.
43 साल के 'सैन एंड्रियास' स्टार ने अपने राजनीतिक सपनों को लेकर संकेत दिए. उन्होंने ऐसा तब किया जब उनके फैन्स ने उनके उस आर्टिकल का उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति के चुनाव की दौड़ में शामिल होने के लिए उनमें सभी संभावनाएं हैं. जॉनसन ने ट्विटर पर पोस्ट इस बारे में एक पोस्ट भी शेयर किया और कहा कि व्हाइट हाउस जाने के सुझाव को लेकर वह खुश हैं.
Cool piece on why I should run for President. Maybe one day. Surely the White House has a
spot for my pick up truck..https://t.co/JpkZ4w1eh3
— Dwayne Johnson
(@TheRock) March 25, 2016